Rajasthan Child Marriage: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में विगत 21 मई को साढ़े 4 लाख में 7 वर्षीय नाबालिग बालिका को खरीद कर 38 वर्षीय अधेड़ के साथ शादी कराने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया था. अब मानव तस्करी व बालविवाह के आरोपी रामभरोसी उर्फ़ भरोसी पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह 63 वर्ष निवासी बिचौला थाना मनियां जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है. रामभरोसी से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आये है. रामभरोसी ने बताया है की सुल्तान नाबालिग का वास्तविक पिता नहीं है. 
 


जानकारी के अनुसार एक परिवार मध्य प्रदेश में हत्या के मामले में जेल की सजा काटने के बाद धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में आकर बस गया था. उसी परिवार ने एक 7 वर्षीय बालिका को साढ़े 4 लाख में खरीद कर 38 वर्षीय भोपाल सिंह के साथ 21 मई को शादी करा दी . बताया गया है धौलपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में लाखों रूपये में एक 7 वर्षीय बालिका को खरीद कर लाया गया है और 21 मई को उसकी शादी एक 38 वर्षीय अधेड़ के साथ करा दी गई है . धौलपुर जिले के मनिया पुलिस वृताधिकारी दीपक खण्डेलवाल के नेतृत्व में खेतों में बने एक मकान में दबिश दी गई . जहां एक परिवार रहता था.


छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद
वहां पुलिस को एक सात वर्षीय नाबालिग बालिका मिली जिसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. उसने पैरों में पायल और बिछिया पहन रखी थी जो मोबाइल में कार्टून देखती हुई मिली थी . जब पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से उस नाबालिग बालिका के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की हमारी रिश्तेदार है. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों ने सब कुछ कबूल कर लिया.  लोगों ने बताया कि इस नाबालिग बालिका को साढ़े 4 लाख में खरीदकर लाया गया है. ग्राम विर्जापुर निवासी 38 वर्षीय भोपाल सिंह के साथ 21 मई को शादी करा दी है.    


पुलिस ने मामला किया दर्ज 
पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर मनिया थाने पर तैनात बालकल्याण अधिकारी सुरेश चंद एएसआई ने मानव तस्करी ,बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है . पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है की जिस परिवार ने नाबालिग को खरीद कर अधेड़ के साथ शादी कराइ है वह परिवार मध्यप्रदेश में हत्या के मामले में जेल में सजा काट कर उसके बाद यहां आकर बस गया है. नाबालिग लड़की की खरीद फरोख्त कर उसकी शादी अधेड़ से करवाई है. 


क्या कहना है पुलिस का 
मनिया के सीओ पुलिस दीपक खंडेलवाल ने बताया है की मुखबिर से सूचना मिली थी की एक 7 वर्षीय नाबालिग को लाखों में खरीदकर एक अधेड़ के साथ शादी करा दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी ,बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है . पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल है.


ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur: मां के घर से निकलते ही रिश्तेदार ने किया नाबालिग से गैंगरेप, अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे आरोपी बाप-बेटे