Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक कलह दूर होने का नाम नहीं ले रही है. जहां बुधवार को सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच वार-पलटवार होते रहे. वहीं अब सरकार के मंत्री भी आमने-सामने हो गए हैं. आईएएस अफसरों की एसीआर भरने के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और महेश जोशी के बीच तकरार हो गई है. 


महेश जोशी के बयान से बढ़ी तकरार
दरअसल बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने एक बयान में कहा था कि आईएएस अधिकारियों की एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को मिलना चाहिए. इसके बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मेरे विभाग में मुझे सभी अधिकार हैं.


'गुलामी करने का ले रखा है ठेका'
इस पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोई भी मंत्री एसीआर नहीं लिख रहा है तो फिर वह कैसे लिख रहे हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. अगर गुलामी करने का ही ठेका ले रखा है तो लीजिए. उन्होंने ये भी कहा कि एक मंत्री को दूसरे मंत्री की बात नहीं काटनी चाहिए.


बता दें कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसीआर को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा, "राजस्थान में 46 हजार मैट्रिक टन गेहूं खराब हो गया. इसके बाद मैंने अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और उन्हें आदेश दिया कि मैं तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा. जो अधिकारी जनता का गेहूं लैप्स करवा दें उनके खिलाफ जांच के लिए मैंने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है और जांच होगी."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट विवाद के बीच प्रताप सिंह खाचरियावास ने लिखी सीएम को चिट्ठी, की ये मांग