राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान, सर्किट हाउस में उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी 55 साल के प्रौढ़ हैं, लेकिन खुद को युवा कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस उम्र में उन्हें परिपक्व होना चाहिए, लेकिन ऐसा नजर नहीं आता.
मंत्री गहलोत ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द पर प्रतिक्रिया दी
मंत्री गहलोत ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट से रद्द की गई सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह अदालत का फैसला है और सरकार इसका स्वागत करती है. गहलोत ने याद दिलाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान लगातार पेपर लीक और नकल के मामले सामने आए थे. एसओजी ने ऐसे माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी.
विपक्ष के नेताओं को सत्ता खोने का फोबिया - अशोक गहलोत
अविनाश गहलोत ने कहा कि जैसे ही हाई कोर्ट के फैसले की कॉपी सरकार को मिलेगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में जितना काम किया है, उतना काम पूर्व की सरकारें अपने पूरे कार्यकाल में नहीं कर पाईं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को सत्ता खोने का फोबिया हो गया है. सत्ता जाने के बाद भी उनके सिर से उसका नशा नहीं उतरा है, इसलिए उन्हें सरकार की उपलब्धियां दिखाई नहीं देतीं.
बिहार चुनाव पर विपक्ष को कड़ी चेतावनी
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री गहलोत ने कहा कि जब भी कांग्रेस और विपक्ष को हार का डर सताता है, तो वे संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं. कभी ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं, तो कभी वोट चोरी का आरोप लगाया जाता है. लेकिन जनता हर बार इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाती है.
उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार भी प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. मंत्री अविनाश गहलोत विपक्ष पर पूरी तरह हमलावर नजर आए. राहुल गांधी से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा और बिहार की राजनीति तक, उन्होंने हर मुद्दे पर तीखे बयान दिए और साफ कहा कि जनता झूठ और भ्रम फैलाने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.