Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों पहली सूची घोषित की है, जिसमें मेवाड़ की प्रमुख उदयपुर लोकसभा सीट से परिवहन विभाग के एडी कमिश्नर मन्नालाल रावत को प्रत्याशी बनाया है. मन्नालाल कई वर्षों से संघ से जुड़े हुए हैं, लेकिन राजनीतिक रूप से कभी खुलकर सामने नहीं आए.


बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में आज बीजेपी के उदयपुर सीट से प्रत्याशी मन्नालाल रावत उदयपुर पहुंचे और पहली बार बीजेपी की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में मंच से राजनीतिक संबोधन दिया. यह बैठक भारतीय जनता पार्टी उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी चुनाव प्रबंधन कमेटी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की थी.


राजनीतिक मंच से यह बोले अधिकारी मन्नालाल
मन्नालाल रावत ने कहा कि उनको भारतीय जनता पार्टी का कमल चिन्ह देकर उनका मान और सम्मान बढ़ाया है, जिसका वह जिंदगी भर ऋणी रहेंगे. अपने परिश्रम की और मेहनत से काम करते हुए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के मार्गदर्शन से अपने लोकसभा क्षेत्र में आम जन के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि यह युद्ध का समय है और एक फौजी के रूप में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने मोर्चे पर डटकर विभिन्न विपक्ष और राष्ट्र विरोधी ताकते से वोटो की लड़ाई लड़े. 


'मतदान के लिए करें प्रेरित'
मन्नालाल रावत ने कहा कि मतदान अधिक से अधिक हो, अपनी विचारधारा का हो और आमजन को पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ और उनके द्वारा किए गए राष्ट्रहित के कार्यों को बताकर जो हमारे विरोधी हैं उनको भी इस बार मतदान हेतु प्रेरित करें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय आदिवासी पार्टी के और उसके वोटिंग शेयर को संगठन में भी अलग-अलग पर काफी चिंतन-मनन किया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि जब एक नया विचार आता है तो एक छोटे वर्ग को प्रभावित करता है. युवाओं को डायवर्ट किया. कई जगह पर भटकाने का प्रयास भी किया. गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक भी थे, पर वहां के विकास को देखकर विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली इस पार्टी को 13 सीटों पर नोटा से भी कम वोट आए थे. लोकसभा इलेक्शन को लेकर यह पार्टी बाधा नहीं है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस को एक और झटका, बांसवाड़ा में चांदमल जैन ने छोड़ी पार्टी