Rajasthan Murder For Dowry: एक विवाहिता की हत्या कर भूसे के ढेर में रखक उसे जला दिया  गया. विवाहिता ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि आज मुझे मार डालेंगे. पीहर पक्ष के लोग पहुंचे तो उन्हें बेटी का शव भूसे के ढेर में जला मिला. पुलिस ने भरतपुर से एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए.  

मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव की है, जहां दहेज की खातिर 23 वर्षीय  विवाहिता की भूसे के ढेर में जलाकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भरतपुर से एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए है और मृतका की अस्थियां अपने क़ब्ज़े में ली है. मृतका के भाई ने पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

मामला दर्ज कराते हुए मृतका के भाई मनोज कुमार ने बताया है कि लगभग 5 साल पहले अपनी बहन नीरज की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनेहरा गांव के रहने वाले कमल किशोर के साथ हुई थी. अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग हमेशा ही दहेज की मांग करते रहे. दहेज की खातिर मेरी बहन के साथ मारपीट भी करते रहे. कई बार समाज के पंच पटेलों को ले जाकर समझाइश की लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और बहन नीरज को दहेज के लिए यातनाएं देते रहे. गुरुवार को भी मेरी बहन के साथ मारपीट की गई थी.

बहन नीरज ने फोन करके बताया था कि आज मुझे यह लोग मार डालेंगे तो में अपने पिता भगवन सिंह के साथ बहन नीरज की ससुराल पहुंचा तो पता लगा की नीरज की हत्या कर भूसे के ढेर में जला दिया है.  घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए भरतपुर से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. मृतका की अस्थियां पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है. 

बड़ी बहन ने भी लगाया मारने का आरोप 

मृतका नीरज की बड़ी बहन प्रीति ने बताया है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट करते रहते हैं. मेरी छोटी बहन नीरज को मारकर जलाने के बाद मुझे भी मारने के लिए आये थे मैंने अपना कमरा बंद कर लिया था उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग बाहर से कमरे की कुंदी लगाकर फरार हो गए. 

क्या कहना है पुलिस का 

एएसआई अजय सिंह ने बताया है कि विगत गुरुवार को सूचना मिली थी कि गांव नुनेहरा में एक विवाहिता नीरज पत्नी कमल किशोर को मार कर जला दिया है. नीरज की शादी लगभग 5 वर्ष पहले हुई थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. मृतका की अस्थियों को कब्जे में ले लिया है. ससुराल पक्ष के लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है. क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: 'स्तरहीन सोच...', इंदिरा गांधी पर मंत्री के बयान से राजस्थान में सियासी भूचाल, बीजेपी पर भड़के अशोक गहलोत