Rajasthan Borad Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 28716 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इस


इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में जिले के सरकारी स्कूलों के 15087 स्टूडेंट्स शामिल होंगे, इस तरह निजी शिक्षण संस्थाओं के 13629 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. तो वहीं दसवीं कक्षा में कुल 34,205 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. पंजीकृत स्टूडेंट्स में सरकारी स्कूलों के 16457 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाओं के कुल 17,748 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी.


सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजामात
बोर्ड की परीक्षाओं के लिए भरतपुर और डीग जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दोनों जिलों में कुल 252 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. भरतपुर जिले में कुल 164 और डीग जिले में 90 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी स्तर की 4 फ्लाइंग टीमों का गठन किया है. इसी तरह संभाग स्तर पर 3 उड़नदस्ते का गठन किया गया है, जो बोर्ड परीक्षा पर नजर रखेंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पीरक्षार्थी और परीक्षक किसी तरह का मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे. 


परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ केंद्राधीक्षक ही अपने पास की- पैड वाला फोन रख सकते हैं. 27 परीक्षा केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए जायेंगे. 25 निजी परीक्षा केंद्र और 2 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति जिला कलेक्टर द्वारा की गई है. दो संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न ही इसके लिए इसके लिए लाइव वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.


बीते सालों में कब हुई थी बोर्ड परीक्षा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल- मई माह में संभावित हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू कर अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरी कराने का फैसला किया है. साल 2023 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक कराई गई थी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.


इसी तरह साल 2022 में भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रैक्टिकल 15 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई और मुख्य परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए 4 अप्रैल को बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Train Route: दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर टूटे बिजली के तार, चार घंटे तक आवाजाही ठप, यात्री परेशान