Kota Railway: कोटा मंडल के दिल्ली मुम्बई रेलवे लाइन में एक ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर लाइन (विद्युत लाइन) टूट जाने से यातायात बाधित रहा. रेलवे की अप लाइन पर यातायात करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रहा, इससे यात्रियों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ा. इस दौरान रेलवे स्टाफ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा रहा. दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर बूंदी जिले के अरनेठा और केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के बीच में यह घटना हुई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक जाम हो गया है. 


यह घटना भी 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ से हुई है. इसके बाद पैंटोग्राफ भी टूट गया. यह ट्रेन भी घटनास्थल पर ही थम गई और आगे नहीं बढ़ सकी. इस तरह की यह तीसरी घटना बताई जा रही है. इस घटना के तुरंत बाद ही कई ट्रेनें प्रभावित होने लगी और अपने स्टेशन पर या जहां उन्हें रोक दिया गया वहीं खड़ी रहीं, जिससे यात्री परेशान होने लगे और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली. इस समस्या की शिकायत रेल यात्रियों ने कई जगहें निकाली. अधिकांश रेलगाड़ियां सवाई माधोपुर और कोटा के बीच में रोकी गईं. कुछ रेलगाड़ियों को स्टेशन पर रोका गया, जबकि कुछ ट्रेनों को सूनसान जगह पर रोक दिया गया. 


रात में शुरु हुआ संचालन
इसकी वजह यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर रेलवे कंट्रोल रूम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ट्रेनों के संचालन के अचानक अरुद्ध होने की जानकारी देता रहा. यह घटना शुक्रवार (23 फरवरी) रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद रात करीब 1 बजे ट्रेनों का संचालन सुचारु रुप से शुरू हो सका. जैसे ही विद्युत लाइट टूटी तो दयोदय एक्सप्रेस को डीजल इंजन की सहायता से कोटा रेलवे स्टेशन पर लाया गया और काम शुरू किया गया. 


ये ट्रेनें रही प्रभावित
इस घटना के बाद जयपुर बांद्रा, मेवाड एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, जयपुर इंदोर एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, गरीब रथ, जयपुर चैन्नई एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति, जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन लेट हो गई, जिससे इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे के सीनियर डीसीएम एवं जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय के अनुसार ट्रेन के देरी की वजह ओएचई लाइन टूटने का है. यह अरनेठा से केशोरायपाटन स्टेशन के बीच में हुई है. इसे दुरुस्त करवाया गया है, जिसके लिए टावर वैगन मौके पर भेजी गई थी और उच्च अधिकारी भी पहुंचे थे. इस लाइन पर रेल संचालन शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


Jaipur: एक हफ्ते में चार बार चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप, खराब हो गईं किडनी! SMS अस्पताल में मरीज की मौत