Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में लाखों के लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां चार युवकों को लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक लूट के पैसों से मुंबई में दूध की डेयरी खोलने का प्लान बना रहे थे. उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शनिवार (20 अप्रैल) को उदयपुर के प्रतापनगर निवासी भैरुलाल सोनी ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उन्होंने कहा कि उनकी सोने-चांदी की दुकान देविक ज्वैलर्स है, जहां से वह शनिवार को दुकान बंद कर कुछ ज्वैलरी लेकर शाम को अपने घर के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनसे सारी ज्वेवरी लूट ली. भैरुलाल सोनी ने आगे बताया कि उन्होंने दुकान से निकलते समय सारे जेवर एक बैग में डालकर बाइक से घर के लिए निकले थे. इसी दौरान सुनसान रास्ते पर दो बाइक पर सवार युवकों ने मेरी बाइक रोकी और मारपीट करते हुए बैग छीनकर भाग गए. उन्होंने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की. चार आरोपी गिरफ्तारपुलिस ने जांच के दौरान पहले शहर के अपराधियों से पूछताछ की. इसके बाद सीसीटीवी कमरे खंगाले गए तो चार युवक सामने आए और उनकी पहचान हुई. इसके बाद इस मामले में सुनील डांगी, रोशन गायरी, सुरेश डांगी और श्याम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के पास से 4.62 किलो चांदी और सोने के जेवर जब्त किए हैं. फिलहाल अभी आगे की जांच चल रही है. 

पुलिस को पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश डांगी उर्फ सुरी उर्फ सुर्या ने बताया कि वह वाहनों के सीजर का काम करता है. उस पर काफी कर्जा हो गया है, इस वजह से वह मुंबई में दुध की डेयरी लगाना चाहता था. इसलिए उसने कोई बड़ी वारदात करने का प्लान बनाया. उसने पता किया कि ढिकली गांव में रोशन सोनी के ज्वेलर्स की दुकान है.

वह शाम को हमेशा दुकान से सोना और चांदी के साथ नगदी लेकर बाइक से सुनसान हाईवे से घर जाता है. जिसे आसानी से लुटा जा सकता है. इसके बाद उसने अपने दोस्त सुनिल डांगी, रोशन गायरी और श्याम गुर्जर के साथ रोशन सोनी को लुटने की योजना बनाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया.