Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रहे है. वे जोधपुर सीट से 10 सालों से सांसद हैं. वे जोधपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए लगातार घूम रहे है. इसी बीच एबीपी न्यूज से खास बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर एक चुनाव अपने दृष्टिकोण से अलग होता है. हर बार अलग तरह के विषय होते हैं. मैं जोधपुर से तीसरा चुनाव लड़ रहा हूं यहां हर बार कांग्रेस के अलग-अलग प्रत्याशी रहे है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास चुनाव का मुख्य मुद्दा है. देश की सुरक्षा, देश का निर्माण और विकास सब पर भारी है, इस नरेटिव को तोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी बहुत कोशिश कर रही है लेकिन जनता सब जानती है. लोगों को यह विश्वास है कि अगर मोदी रहे तो देश विकसित हो सकता है उसके सामने सभी मुद्दे बोने हो जाते हैं.


‘बीजेपी की सरकार बनने को लेकर कोई संदेह नहीं’
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर कहीं कोई संदेह नही है, प्रश्न नहीं है. वहीं कांग्रेस उम्मीदार के बयान पर उन्होंने कहा कि निगम में उनकी सरकार नहीं है राज्य में उनकी सरकार नहीं है क्या और कैसे विकास करेंगे. विकास करने का मौका कांग्रेस पार्टी के पास था, जो 5 साल उनकी यहां सरकार थी. कांग्रेस पार्टी ने कुछ किया नहीं. युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा हो, इंफ्रास्ट्रक्चर, एक भी ऐसा विषय नहीं है जो वादा कांग्रेस पार्टी ने पूरा किया हो.


कम मतदान को लेकर भी बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं मतदान में राजपूत फैक्टर को लेकर शेखावत ने कहा कि किसी एक समाज विशेष का वोट राजनीति का आधार हो ऐसा मैं नहीं समझता. समाज का आशीर्वाद 2 चुनाव में मेरे साथ रहा है. लोगों के मन में अभी भी यह संकल्प है कि देश के भविष्य के लिए मोदी आवश्यक है तो सभी लोग मिलकर मतदान करेंगे. वहीं मतदान कम होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह चिंता का विषय है, विचार का विषय है.


मतदान का गिरना ऐसा होने को किसी तरह से स्वीकार किया जाना चाहिए. सिस्टम को इसके ऊपर काम करना चाहिए, इलेक्शन कमीशन को भी इस पर विचार करना चाहिए. सभी पॉलीटिकल पार्टी को भी इस विषय पर अपने दृष्टिकोण से काम करना चाहिए.


‘जोधपुर की जीडीपी बढ़े इसके लिए काम करेंगे’
जोधपुर के विकास के लिए क्या करने वाले हैं इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्टरीज का हब है, जो इंडस्ट्रियल हब बन सकता है. हम जोधपुर में औद्योगिक गतिविधियों को कैसे आगे आने वाले वक्त में बढ़ा सके इस पर काम करेंगे और उसके साथ-साथ जोधपुर की जीडीपी बढ़ सके इसके लिए काम करेंगे.


पानी की समस्या को लेकर भी बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब जल जीवन मिशन को लांच किया, तब देश में 16% घरों में पानी पहुंचता था. आजादी के 72 सालों में जो नहीं हुआ था वह पिछले 4 साल में हुआ है. इंप्लीमेंटेशन राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, सबसे सबसे ज्यादा बजट राजस्थान सरकार को मिला था 27000 करोड़. लेकिन उसके बाद भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 6000 करोड़ का इस्तेमाल किया था. 


शेखावत ने कहा अशोक गहलोत के मन में यह डर था कि अगर हर घर तक पानी पहुंच गया तो मोदी के प्रति जो श्रद्धा 1000 गुना बढ़ जाएगी और अगर ऐसा हुआ तो अगले 50 साल तक कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आ सकेगी. इसलिए उन्होंने जानबूझकर जल जीवन मिशन को यहां डिले किया, और राजस्थान इसमें सबसे नीचे पायदान पर जाकर खड़ा हो गया. उन्होंने जो राजनीतिक पाप किया उसकी सजा उन्हें मिली. डबल इंजन की सरकार अब बनी है तो अब हम इसका समाधान करेंगे.


‘भगवान राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं’
वहीं भगवान राम के नाम पर वोट लेने के आरोपों पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भगवान राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं हैं भगवान राम ना हमारी सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि अब तो राष्ट्रीय विषय है. भारतीय जनता पार्टी के हर घोषणा पत्र में यह लिखा गया था कि मंदिर बनना चाहिए. यदि वह राम को रोकने के लिए कार सेवकों पर गोली चलाते तो वह राजनीति नहीं है, वह अपने वोट बैंक को साधने के लिए काल्पनिक बातें करते है तो क्या ये राजनीति नहीं है. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए वे राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराते हैं तब वह राजनीति का विषय नहीं है और जब हम राम का मंदिर बनवाते हैं तो वह राजनीति है. जब दवाब पड़ने लगा है तो कांग्रेस पार्टी के लोग राम भक्त लोग कुर्ते पजामे के ऊपर उल्टी जनेउ पहनकर  घूम रहे हैं उसका जवाब उन्हें देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जोधपुर में भी कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें: 'BJP दुश्मनी कर रही, ये सोच रहे हैं कि...', उदयपुर में अशोक गहलोत ने लगाए गंभीर आरोप