Jhalawar Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में मध्य प्रदेश से लौट रहे बारातियों की वैन दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


शादी समारोह से लौट रहे थे हादसे का शिकार लोग
झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में एक लड़के का विवाह समारोह था. जिसकी बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके में गई थी. शनिवार को देर रात 10 दोस्त एक मारुति वैन में सवार होकर वापस अकलेरा लौट रहे थे. इस दौरान जब उनकी वैन अकलेरा के NH-52 पर खुरी पचोला के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई.


हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. वैन से निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.


हादसे में वैन के उड़े परखच्चे
मृतकों के शवों को अकलेरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. झालावड़ एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग बागरी समाज के थे जो अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे. वापस लौटते समय रविवार तड़के 3 बजे के करीब ट्रक की टक्कर से हादसा हो गया. जिससे वैन की परखच्चे उड़ गए.


वहीं जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर भी एक बड़ा हादसा हो गया. बाइक को टक्कर मारती हुई एक कार सर्विस लेन में खड़े ट्रक में घुस गई. जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: झालावाड़ में वसुंधरा राजे का बड़ा बयान- 'यहां से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता, गहलोत आएं या...'