Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गए हैं. यहां चुनाव के बाद राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी खुद ईवीएम मशीन की निगरानी कर रहे हैं. सीसीटीवी की मदद से यहां 24 घंटे ईवीएम की निगरानी हो रही है. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मांग करने पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. साथ ही ईवीएम की निगरानी के लिए जवानों की तैनाती भई की गई है. 


दरअसल चुनाव होने के बाद ईवीएम रखकर स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है. इसके लिए निर्वाचन विभाग से कड़ी सुरक्षा के तहत हथियारबंद जवान तैनात किए जाते हैं. राजसमंद जिले की बात करें तो यहां के सभी ईवीएम बालकृष्ण स्टेडियम स्थित स्कूल भवन में रखे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 70 हथियारबंद जवान इसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं.

 

इसके अलावा यहां कांग्रेस के दो-दो कार्यकर्ता अलग-अलग समय में 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर निर्वाचन विभाग से एक एलईडी लगाई गई है, जिसमें स्ट्रांग रूम और आसपास के दृश्य नजर आ रहे हैं. वहींं कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, जो एलईडी के पास बैठकर निगरानी कर रहे हैं.

 

कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या कहा?

बता दें राजसमंद सीट से पार्टी प्रत्याशी दामोदर गुर्जर की तरफ से निर्वाचन विभाग से मांगी गई थी. इसके बाद निर्वाचन विभाग की तरफ से अनुमति देते हुए एलईडी लगाई गई. वहीं अब इसको लेकर मीडिया से प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने कहा कि निर्वाचन विभाग और सुरक्षाबलों पर विश्वास है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी जानकारी में सारी बात हो. इसके लिए निर्वाचन विभाग से अनुमति मांगी गई थी, तो नियमों के अनुसार उन्होंने अनुमति दे दी है.