Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने विपक्षी नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं में अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति भरोसा नहीं है. उन्होंने दावा किया कि लोग बीजेपी और पीएम मोदी के नतृत्व पर भरोसा कर रहे हैं.
राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी ने कहा, ''कांग्रेस नेताओं में अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति अविश्वास है. जबकि उन्हें बीजेपी और नरेंद्र मोदी के प्रति भरोसा है. यह पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण है कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के लोग अपनी पार्टियां पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रही हैं.''
पीएम मोदी के नेतृत्व पर सभी को भरोसा-सीपी जोशी बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के मेवाड़ में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 19 मार्च को उदयपुर में बीजेपी की क्लस्टर बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजदूगी में रिटायर आरएएस अफसर समेत तीन नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. राजस्थान बीजेपी प्रमुख सीपी जोशी का मानना है कि पीएम मोदी के बेहतर नेतृत्व की वजह से दूसरी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
सीपी जोशी और आंजना में टक्कर
राजस्थान में बीजेपी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सीपी जोशी को मैदान में उतारा है. सीपी जोशी अभी राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. सीपी जोशी की टक्कर कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना से होगी. प्रदेश बीजेपी प्रमुख के तौर पर चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी के कार्यकाल में बीजेपी ने हाल में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. बता दें कि 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो चरण में होंगे. राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़ें: