Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Highlights: राजस्थान में फीसदी 59.69 मतदान, जानें किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें ओम बिरला और वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में बाकी बचे 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए....More
राजस्थान में दूसरे चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. प्रदेश की 13 सीटों पर 59.69 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के देओली-उनियारा में 54.23%, मालपुरा में 50.04%, निवाई में 49.18%, टोंक में 55.82%, गंगापुर सिटी में 51.03%, बामनवास में 49.09%, सवाई माधोपुर में 51.64%, खण्डार में 54.04% वोटिंग हुई है.
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां अजमेर में 52.38 फीसदी, बांसवाड़ा में 68.71 फीसदी, बाड़मेर में 69.79 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 54.67 फीसदी, चित्तौड़गड़ में 61.81 प्रतिशत, जालोर में 57.75 फीसदी, झालावाड़-बारां में 65.23 प्रतिशत, जोधपुर में 58.35 फीसदी, कोटा में 65.38 प्रतिशत, पाली में 51.75 प्रतिशत, राजसमंद में 52.17 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 51.92 फीसदी और उदयपुर में 59.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
राजस्थान में दूसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग के बीच मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि राजस्थान में हमें 25 में से 25 सीटें मिलेंगी क्योंकि हाल ही में रही कांग्रेस सरकार ने जो तृष्टीकरण की राजनीति की, उन्होंने पेपर लीक करवाए और लूट मचाई और दूसरी तरफ मोदी की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ तो लोग बीजेपी को ही वोट करेंगे.
राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव में सबसे हॉट सीट बनी बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चार बजे तक ऐतिहासिक वोटिंग हुई है और अगले दो घंटे इस क्षेत्र की दशा और दिशा तय करेंगे. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वोट करें.
राजस्थान में तीन बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां अजमेर में 43.28 फीसदी, बांसवाड़ा में 60.01 फीसदी, बाड़मेर में 59.71 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 45.39 फीसदी, चित्तौड़गड़ में 51.71 प्रतिशत, जालोर में 49.85 फीसदी, झालावाड़-बारां में 56.12 प्रतिशत, जोधपुर में 50 फीसदी, कोटा में 54.78 प्रतिशत, पाली में 44.27 प्रतिशत, राजसमंद में 43.94 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 42.61 फीसदी और उदयपुर में 51.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में तीन बजे तक 50.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग बांसवाड़ा में हुई है. यहां तीन बजे तक 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के बीच उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने अपने मत का इस्तेमाल किया. उन्होंने दूदू में वोट डाला है.
अजमे - 35.77%
बांसवाड़ा- 46.53%
बारमेड़- 47.48%
भीलवाड़ा- 37.01%
चित्तौड़गढ़- 40.50%
जालौर- 41.47%
झालावाड़ बारां- 44.20%
जोधपुर- 39.90%
कोटा- 42.51%
पाली- 36.59%
राजसमंद- 36.88%
टोंक-सवाई माधोपुर- 34.64%
उदयपुर- 41.32%
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रशासन तो ज़ोर ज़ोर से बोल रहा है “सब चंगा सी ”. थोड़ी देर बाद वो ट्वीट करके इस बूढ़ी माँ को भी झूठा बता देंगे. ऐसा लगता है कि प्रशासन को पूरी ताकत लगाने के निर्देश है, लेकिन मेरी ताकत ये ऐसी ही असंख्य मां है जिनकी जुबान पर अपने बेटे का नाम है. मेरी ताकत बूथ पर डटे मेरे भाई है जो 50 डिग्री में भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करा रहे हैं. आप निश्चिंत रहें, जनता अपना फैसला सुना चुकी है. 6 बजे तक वोटिंग के रिकॉर्ड टूटेंगे.'
झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने मतदान किया, जिसकी तस्वीर सामने आ रही है.
बांसवाड़ा लोकसभा सीट के बांसवाड़ा जिले के आडीभीत स्कूल बूथ पर करीब 770 मतदाता मतदान करने के लिए सुबह 11बजे तक नहीं पहुंचे. इसके पीछे कारण है कि पावर प्लांट विस्तापितों द्वारा लंबे समय से मांग थी जो पूरी नहीं हुई. उसी को लेकर आज मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. बूथ पर कर्मचारी मतदाताओं के इंतजार में है. वही गांव में स्थानीय लोगों के साथ वार्ता प्रशासन द्वारा की जा रही है.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में कम मतदान के बाद दूसरे चरण में लोगों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर कतारे लग गईं. उदयपुर के चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है. यहां देबारी पंचायत में एक दुल्हा बारात चढ़ाने से पहले पूरी बारात लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंचा. देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की आज शादी होनी है ऐसे में वे अपनी बारात लेकर देबारी से 50 किमी दूर देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां उन्होंने मतदान किया. आपको बता दें कि मतदान दिवस से पूर्व उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने तमाम बारातियों से पहले वोट फिर शादी की अपील की थी. ऐसे में आज गाजे बाजे के साथ जब पूरी बारात वोट डालने पहुंची तो पोलिंग बूथ हर कोई अचंभित हो गया और सभी ने दूल्हे का स्वागत किया.
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 26.84 फीसदी मतदान हुआ. यहां देखें सीटवार आंकड़े-
अजमेर 24.43
बांसवाड़ा 30.04
बारमेड़ 29.58
भीलवाड़ा 25.15
चित्तौड़गढ़ 26.48
जालौर 28.5
झालावाड़ बारां 28.88
जोधपुर 25.75
कोटा 28.30
पाली 24.63
राजसमंद 25.58
टोंक सवाई माधोपुर 24.00
उदयपुर 27.46
रविंद्र सिंह भाटी ने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बायतु विधानसभा के अंदर उनके एजेंटों को बूथों से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर उनके नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. रविंद्र भाटी ने सवाल किया है कि यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है?
राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यहां 113 वर्षीय रूपन देवी बूथ नंबर 138 पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कोटा साउथ - 11.55
लाडपुरा - 13.95
रामगंजमंडी - 14
के.पाटन - 12.83
बूंदी - 13.49
पीपल्दा - 13.1
सांगोद 14.57
कोटा नॉर्थ14.19
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आपके एक वोट से पूरा होगा... विकसित भारत का संकल्प! इसलिए अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.'
बीजेपी के कोटा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि वह जनता से आग्रह करना चाहते हैं कि देश में अच्छी सरकार बनाने के लिए कोटा-बूंदी सीट पर दिल खोल कर वोट करें. कोटा की जनता का बेटा और भाई होने के नाते उनसे आशीर्वाद मांगा.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार सुबह 9.00 बजे तक 11.77 फीसदी मतदान हुआ है.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ओम बिरला ने मतदान से पहले एबीपी न्यूज ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. कोटा की जनता ने पहले भी बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. इस बार पीएम मोदी पहले से भी ज्यादा मतों से जीत कर प्रधानमंत्री बनेंगे.
जालौर के मतदान केंद्र 148 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है, जिसकी वजह से करीब एक घंटे से मतदान रुका हुआ है. मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है और कुछ लोग बिना वोटिंग के ही घर लौट रहे हैं.
जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत अपनी पत्नी हिमांशी गहलोत के साथ जोधपुर में वोट करने पहुंचे. इसका वीडिया सामने आया है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा जिस उत्साह के साथ लोग मतदान करने निकले हैं, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार वोटिंग परसेंट बढ़ेगा. गजेंद्र शेखावत ने दावा किया कि जोधपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का कहना है, 'मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अच्छा समर्थन है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.'
अच्छा मतदान हो और राष्ट्रहित में मतदान हो. राजस्थान शूरवीरों की धरती है. इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया. सीपी जोशी ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेगी.
वोट करने के बाद वैभव गहलोत ने बताया कि चुनाव चाहे नगर निगम का हो या लोकसभा का, हमेशा उनका पूरा परिवार मतदान करने साथ पहुंचा है. वैभव गहलोत का दावा है कि राजस्थान में अच्छा माहौल बना हुआ है. जालौर में जनता ने उन्हें आशीर्वाद और प्यार दिया है. उन्होंने साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कांग्रेस को आशीर्वाद दें.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया. इसी के साथ उन्होंने जनता से वोट करने की अपील की.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए उदयपुर में लंबी लाइन देखने को मिली. यहां वोटर्स में काफी जोश देखने को मिला. मतदाता वोटिंग के बाद सेल्फी के लेते भी दिखे.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने जोधपुर में मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने वोटिंग की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया और जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने लिखा, 'पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान! आज 2 सावे हैं.एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का. दोनों ही जरूरी हैं इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें. मतदान आपका कर्तव्य है और इस लोकतंत्र की ताक़त भी। याद रहे, आपका एक-एक वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'आज राजस्थान में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है, जिसमें प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है. मैं इन क्षेत्रों के मतदाताओं से आह्वान करता हूं कि विरासत, विकास और सुरक्षा के साथ समृद्धि सुनिश्चित करने हेतु मजबूत फैसले लेने वाली सरकार के लिए बढ़-चढ़ कर मतदान करें.'
कोटा में लोकसभा चुनाव 2024 का उत्साह मतदाताओं में साफ देखा जा सकता है. कोटा के एक वोटिंग सेंटर से तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें वोटर्स कतार में दिख रहे हैं. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होने वाली है. इससे पहले ही वोटर्स मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों में जोश दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशी भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद मतदान करने के लिए निकलेंगे.
जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ रातानाडा के श्रीनवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7:30 बजे वोट डालने आएंगे.
जोधपुर के महाराजा गज सिंह जी शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रातानाडा में (बाल निकेतन स्कूल के पास, अजीत कॉलोनी के सामने) मतदान करेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- राजस्थान
- Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Highlights: राजस्थान में फीसदी 59.69 मतदान, जानें किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग?