Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. उस दौरान सिर्फ कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे को आगे रखा गया था. अब उसी रणनीति के तहत बीजेपी यहां पर संगठन लोगों को टिकट देकर यह सन्देश देना चाहती है कि कार्यकर्ता को पार्टी में तवज्जो है.


राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामन्त्री और प्रदेश उपाध्यक्ष का नाम शामिल है. पार्टी सूत्रों की माने तो यह चुनाव रणनीति का अहम फैसला है. इसी के तहत काम हो रहा है. विधानसभा चुनाव में दो महामन्त्री और प्रदेश उपाध्यक्ष को टिकट दिया गया था. जिसमें तीनों चुनाव जीतकर आये. इसलिए पार्टी ने इस बार भी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया है. इसे केंद्रीय नेतृत्व के बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. 


इन्हे मिला है टिकट 


प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. भीलवाड़ा लोकसभा सीट से प्रदेश महासचिव दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है.


ये तीन चेहरे पार्टी के लिए बेहद मजबूत हैं. सीपी जोशी लगातार तीसरी बार चित्तौड़गढ़ से मैदान में हैं. ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं. फिर भी लोकसभा के लिए उन्हें मैदान में उतारा गया है. दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा में मजबूत पकड़ रखते हैं. इसलिए वहां पर उन्हें मौक़ा दिया गया है. 


विधानसभा चुनाव की रणनीति 


राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणनीति को अब लोकसभा में फॉलो किया जा रहा है. भजनालाल शर्मा और दिया कुमारी दोनों पार्टी में महामन्त्री थे. उन्हे बीजेपी की सबसे मजबूत सीट से टिकट दिया गया था.


वहीं, बाबा बालक नाथ पार्टी के उपाध्यक्ष थे, उन्हें भी तिजारा विधान सभा सीट से मैदान में उतारा गया था. संगठन और सरकार में बराबर का सामजंस्य बैठाने का प्रयास चल रहा है. सुखबीर सिंह जौनापुरिया को विधानसभा तक प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये रखा गया और अब उन्हें संगठन से बाहर किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम लेगा करवट, कई जिलों में बारिश के आसार, जानें- IMD अपडेट