Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में जुटी हैं. प्रदेश की प्रमुख पार्टी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने बीजेपी के बजाय अपनी ही पार्टी के विधायकों और पूर्व विधायकों पर हमला बोला है. 


दरअसल सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डूंगरपुर में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जो आज भारत आदिवासी प्रत्याशी के समर्थन में हुई सभा में नहीं आए वो अपने आप को कांग्रेस न समझे. ये राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का हुकुम है कि बाप का समर्थन करना है. ऐसे में जो उनके हुकुम को नहीं मानेगा वो हमारी पार्टी का नहीं रहेगा, चाहे फिर वोट विधायक हो या पूर्व विधायक हो. जो आज सभा में नहीं आए उन्हें हम पार्टी से निकालेंगे.'






बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर मुकाबला काफी रोचक है. यह सीट चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यहां कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) में गठबंधन हो गया है. कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव लड़ रहे बाप के राजकुमार रोत को समर्थन दे दिया, लेकिन फिर भी कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें गठबंधन को लेकर कांग्रेस और बाप के बीच नामांकन दाखिल करने को लेकर अंतिम दिन तक खींचतान चलती रही. 


इस खींचतान के बीच कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता अरविंद डामोर से नामांकन-पत्र दाखिल करवा दिया. नाम वापसी से एक दिन पहले कांग्रेस और बाप में गठबंधन हो गया. कांग्रेस नेतृत्व ने डामोर को नाम वापसी के निर्देश दिए, लेकिन डामोर गायब हो गए. वहीं कांग्रेस और बाप के सामने बीजेपी की ओर से महेंद्र सिंह मालवीय चुनावी मैदान में हैं.



ये भी पढ़ें: सचिन पायलट और दीया कुमारी ने किए सबसे ज्यादा चुनावी दौरे? प्रचार के आखिरी दिन झोंकी पूरी ताकत