Haryana Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हरियाणा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की बात करने वालों को बदल देना है.


बता दें कि टीकाराम जूली हरियाणा के 4 दिवसीय दौरे पर हैं. आज (शुक्रवार) उन्होंने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर युवाओं से खिलवाड़ हुआ है. इसलिए युवाओं को सामने आना चाहिए. महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के लिए उन्होंने समर्थन मांगा.


टीकाराम जूली ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को बदलने की बात करने वाले और 400 पार के नारे देने वालों को इस बार बदल दो. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आमजन के अधिकारों की रक्षा करेगी. उन्होंने बीजेपी सरकार को किसान, युवा विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बार देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. अग्निवीर योजना पर निशाना साधते हुए उन्होंने युवाओं और दलितों से बड़ी अपील की.


राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष की हरियाणा में चुनावी सभा 


टीकाराम जूली 4 मई को रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की नामांकन सभा को करेंगे संबोधित करेंगे. 5 मई को महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन में मौजूद रहेंगे. 6 मई को हिसार लोकसभा सीट से जयप्रकाश की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. राजस्थान से निकलकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.


टीकाराम जूली का राजस्थान बॉर्डर से सटी लोकसभा सीटों पर बड़ा असर है. इस बार के लोकसभा चुनाव में जूली ने बड़ी भूमिका निभाई है. प्रत्याशी के लिए रैली और सभाएं की है. अब राजस्थान में मतदान समाप्त होने के बाद अन्य राज्यों का रुख कर लिया है. 


चाहे चुनाव हो या क्रिकेट...सच साबित होती है फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी