Lady Don Anuradha Choudhary News: राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने अपराध की दुन‍िया में 15 साल तक रहने के बाद पिछले साल कुख्‍यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ शादी के बंधंन में बंधी. इस बीच एक इंटरव्‍यू के दौरान अनुराधा चौधरी ने राजस्‍थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के साथ रिश्ते का जिक्र क‍िया. उन्‍होंने अपने और संदीप के साथ र‍िलेशन का खुलासा क‍िया क‍ि क‍िस तरह से वो एक दूसरे म‍िले थे. 

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से जान पहचान को लेकर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कहा, "मैं एक जमीन सेल करने की कोशिश कर रही थी, जिसके पेपर मेरे बिजनेस पार्टनर से हथिया लिए थे. साथ ही जिस साइन की वैल्यू मुझे पता नहीं थी उसका उन्होंने इस्तेमाल किया था. तो अक्सर लैंड माफिया आपको कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करता है, इस तरह की डिस्ट्रीब्यूटेड लैंड में, तो उन्होंने उस समय मुझसे कान्टैक्ट किया था. उस समय वो एक लैंड माफिया के तौर पर मुझसे संपर्क किया था और मैं सिर्फ एक लैंड सेलर थी."

आनंदपाल सिंह ने गैंग मे शामिल होने का ऑफर दिया?आनंदपाल सिंह की तरफ से कभी गैंग में शामिल होने का ऑफर मिला या नहीं? इसपर अनुराधा चौधरी ने कहा, "नहीं आनंदपाल सिंह ने गैंग में शामिल होने का न्योता या इस तरह की बातें कभी नहीं कही. हां लेकिन उन्होंने मुझसे हेल्प मांगी थी, तो एक-दो लोगों की हेल्फ मैंने लीगली की थी."

लेडी डॉन ने कहा, "उन्होंने कहा था कि ये जो लोग हैं वो निर्दोष हैं, तो आप इनकी वकील और सब लीगल चीजों में मदद कर दो, मैंने मदद कर दी थी. इसके बाद पुलिस वालों ने मेरे खिलाफ झूठे केस बना दिए, कि ये उसके गैंग से जुड़ी हुई है. ऐसी ही मैं उनसे जुड़ी, लेकिन उन्होंने कभी अपने गैंग में मुझे नहीं शामिल होने के लिए कहा."

काला जठेड़ी से शादी को लेकर क्या कहा?संदीप सिंह उर्फ काला जठेड़ी से अपनी मुलाकात और फिर शादी को लेकर अनुराधा चौधरी ने कहा, मैं उनसे लॉरेंस बिश्नोई की जरिए नहीं मिली हूं. मैं उसे विक्की सिंह (आनंदपाल सिंह के भाई) के जरिए मिली हूं. उनके वांटेड होने से पहले कभी मेरी बात उनसे नहीं हुई. हालांकि जब वो वांडेट हुए तो हम दोनों की कनेक्टिविटी बढ़ी और बहुत सारी पर्सनल बातें और कई दूसरी चीजें एक दूसरे से शेयर हुई. 

"ऐसे में लगा जैसे मैं इन चीजों को छोड़ चुकी थी, लेकिन एक छोटे से केस में मुझे फिर वांटेड बनाया गया. इसके बाद फिर मैंने और संदीप ने तय किया कि हम इन सब चीजों को छोड़कर नॉर्मल लाइफ जिएंगे, जो भी स्ट्रगल होंगे साथ में उससे बाहर आएंगे. इसलिए हमने शादी कर ली. शायद भगवान ने हमारे लिए सोचा था."

उन्होंने आगे कहा, "अब मैं जठेड़ी गांव में रह रही हूं और मैं बहुत खुश हूं. हालांकि लोगों ने पहले बहुत कुछ कहा कि मैं संदीप को यूज कर रही हूं. मैं शादी नहीं करूंगी. फिलहाल अब मेरी और संदीप की लीगली शादी भी हो गई है और मैं खुश हूं. मैं बस प्रार्थना करती हूं कि संदीप भी बाहर आ जाएं."

ये भी पढ़ें- Holi 2025: भरतपुर में होली का दिखा जबरदस्त उत्साह, कलेक्टर, SP और विधायक रंगों में नजर आए सराबोर