Rajasthan News: राजस्थान में हर साल खाद की किल्लत होती है. कई जगहों पर खाद के लिए लंबी कतारें तक लगती हैं और प्रतापगढ़ जिले के धारिवाद तहसील में तनाव की स्थिति बन गई. कथित तौर पर यह बताया गया कि किसानों ने प्रदर्शन किया और जबरन दुकान बंद कराई. व्यापारियों ने तो यह भी आरोप लगाया कि उग्र भीड़ ने दुकानों से सामान तक ले लिए और पत्थर भी फेंके. साथ ही व्यापारियों के कुछ जगह झड़पें भी हुई. उस समय मौके पर ज्यादा पुलिस बल नहीं थे जिससे स्थिति संभल नहीं पाई, लेकिन बाद में भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया. साथ ही प्रशासन के साथ बैठक कर मामला शांत किया. दूकाने और कस्बा कराया बंदधरियावद में विगत कई दिनों से समय पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा था इसी कड़ी में किसान ने बीते 2 दिन पहले जाम लगाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की थी. इसके बाद सुबह इंतजार करने के बाद भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के चलते किसान आक्रोशित हो गए. किसानों ने प्रतापगढ़ मार्ग पर 2 घंटे तक जाम लगा दिया. यहीं नहीं बाजार में घुसकर जबरन व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद कराए गए. लोगों ने डर का साया भी रहा और बाद में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाया, लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ. किसान खाद समय पर दिलवाने की मांग पर अड़े रहे. कोई बड़ी घटना ना हो जाए, इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक हुई और खाद जल्द उपलब्ध कराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
Rajasthan News: खाद की किल्लत से परेशान किसानों का उग्र प्रदर्शन, व्यापारियों की दुकानें कराईं बंद
विपिन चंद्र सोलंकी, उदयपुर | 13 Dec 2022 06:44 PM (IST)
राजस्थान में खाद नहीं मिलने पर किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया. जिससे कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. किसानों पर व्यापारियों ने यह आरोप भी लगाया कि किसानों ने जबरन उनकी दुकान बंद कराई.
किसानों ने किया प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट- विपिन चंद्र सोलंकी)
Published at: 13 Dec 2022 06:44 PM (IST)