Jodhpur News: जोधपुर उत्तर-पश्चिम रेलवे (Jodhpur North Western Railway) के जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पर्यावरण, जल और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (Indian Green Building Council) ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को सिल्वर रेटिंग (Silver Rating) प्रदान की है. ये रेटिंग ग्रीन रेलवे बिल्डिंग के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए दी गई है. इसका प्रमाण-पत्र सोमवार को प्राप्त हुआ.


गौरव की बात है
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने बताया कि ये रेटिंग जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सुविधाओं और पर्यावरण को लेकर किए गए कार्यों के लिए दी गई है. उन्होंने बताया कि जोधपुर रेल मंडल के अधिकारियों की ओर से किए गए प्रयासों के बाद डीआरएम ऑफिस पर इतने बड़े पैमाने पर सुधार कार्य किए गए हैं. इस सुंदर इमारत को सिल्वर रेटिंग मिल गई है ये उत्तर-पश्चिम रेलवे के लिए गौरव की बात है. 


किसने की जांच
उल्लेखनीय है कि, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कॉउंसलिंग, हैदराबाद की टीम और ग्रीन कंसलटेंट डी कैलोरी एनर्जी कंसलटेंट ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी स्थानों का निरीक्षण किया. इसे सिल्वर रेंटिंग के मानकों पर खरा पाया. ग्रीन कंसलटेंट टीम के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़, पर्यावरण वरिष्ठ विशेष अग्रवाल ने सीनियर डीएमई संजय, ई एन एच एम अनिल कुमार और विभिन्न विभागों के सहयोग से इससे संबंधित मानकों की जांच करवाई थी.


किन सुविधाओं पर मिली रेटिंग
- 200 किलोवाट सोलर प्लांट
- रैम्प एक्सेस
- इलेक्ट्रिक चार्जिंग
- वाटर लेस यूरिनल और वाटर इन्फिशंट नल
- यूनिवर्सल डिज़ाइन हाउस और हाउस कीपिंग
- इको फ्रेंडली केमिकल
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग
- ड्राइवेस्ट मैनेजमेंट और सीओ 2 सेंसर
- सेंट्रल वास्ते यार्ड 
- कर्मचारियों के अनुकूल सुविधाएं
- स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता पहल
- ऊर्जा और जल संरक्षण के कुशल उपाय
- ऊर्जा संरक्षण
- परिसर में एलईडी लाइटिंग
- जल संरक्षण से पानी की बचत
- पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम


कब होता है सर्वे
इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हर वर्ष भारतीय रेलवे स्टेशनों व इमारतों का सर्वे करता है. कुछ निर्धारित मापदंडों के आधार पर रेलवे स्टेशनों व इमारतों को अंक देता है. ये अंक 100 में से दिए जाते हैं. काउंसिल की ओर से रेलवे स्टेशनों को दी जाने वाली ये रेटिंग्स रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है. ग्रीन कांसेप्ट को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाना काउंसिल के सर्वे का एकमात्र उद्देश्य है. रेलवे स्टेशनों व इमारतों पर ज्यादा से ज्यादा ग्रीन कांसेप्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाना है. ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh News: Surguja में 'हिम्मत' अभियान की हुई शुरूआत, महिलाओं को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के ये गुण


Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रेल लाइन पर काम की वजह से कई ट्रेनों को किया गया निरस्त