राजस्थान के झुंझुनू जिले में पुलिसकर्मी का शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ASI ने मामूली सी बात पर अधेड़ उम्र के दुकानदार को बेरहमी से लाठियों से पीटा. ASI ने दुकानदार पर एक-दो नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा लाठियां बरसाईं.

Continues below advertisement

वह दुकान के अंदर घुसकर करीब 5 मिनट तक कारोबारी पर लाठी से ताबड़तोड़ वार करता रहा. करीब 10 दिन पहले की इस घटना का CCTV अब सामने आया है. CCTV में पुलिसकर्मी की हैवानियत साफ नजर आ रही है. CCTV में कैद तस्वीरों को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

मोबाइल चार्जिंग को लेकर 2 युवकों में विवाद

ASI इतनी बेरहमी से कारोबारी को लाठियां मार रहा है, जितना शायद लोग किसी जानवर को मारने में भी हिचकेंगे. यह घटना 2 अगस्त की रात को झुंझुनू रेलवे स्टेशन के बाहर खाने-पीने की दुकान चलाने वाले कारोबारी नाहर सिंह के साथ हुई.

Continues below advertisement

उनका आरोप है कि रात के समय 2 लड़के मोबाइल चार्ज करने के लिए उनकी दुकान पर आए थे. कुछ देर बाद उन्होंने मोबाइल निकालने को कहा तो दोनों लड़के झगड़ा करने लगे. इस बीच वहां से पुलिस की वैन गुजरी तो दोनों लड़कों ने अपने साथ मारपीट की झूठी शिकायत की.

5 मिनट में 50 से ज्यादा बार लाठी बरसाई

इस पर कोतवाली थाने के ASI ओम प्रकाश लाठी लेकर दुकान में घुसे और नाहर सिंह को पीटना शुरू कर दिया. उन पर करीब 5 मिनट में 50 से ज्यादा बार लाठी बरसाई गई. बचाव के लिए उन्होंने दुकान में रखी कुर्सी को आगे किया तो लाठियों के वार से वह भी चकनाचूर हो गई.

ASI ओम प्रकाश लाठियां बरसाने के साथ ही लगातार गाली भी बक रहा था. कारोबारी नाहर सिंह का आरोप है कि पिटाई करने वाला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश नशे में धुत था. वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था और लगातार लाठियां बरसा रहा था.

CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

दूसरे पुलिसकर्मी और पड़ोस के लोगों ने उसे रोका तो वह उन्हें वैन में जबरन बिठाकर थाने ले गया. उन्हें दुकान बंद करने का भी मौका नहीं दिया गया. उन्हें दिन भर थाने में रखा और शाम को शांति भंग में चालान करने के बाद ही उसे छोड़ा गया. लाठियों से की गई पिटाई के चलते कारोबारी नाहर सिंह के शरीर पर जगह-जगह चोट आई है.

पुलिसकर्मी की हैवानियत का CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस के इस रवैए की जमकर आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का जिले के एसपी बृजेश उपाध्याय ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी