राजस्थान के जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गांव में दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें नदी किनारे रपट पर पानी में उतरे से युवक पानी के साथ बह गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी से आए 6 युवक सुकड़ी नदी में नहाने उतरे और तेज बहाव में बह गए.
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं लगा. सुबह से दोबारा शुरू हुई खोजबीन के दौरान 4 युवकों के शव बरामद किए गए, जबकि बाकी 2 की तलाश अब भी जारी है.
अंधेरे और बारिश की वजह से रातभर रेस्क्यू बाधित
बताया जा रहा है कि युवकों ने बोलेरो गाड़ी और मोबाइल-चप्पल को छोड़कर रपट की तरफ बहाव क्षेत्र में गए, जहां चूक गए और पानी के साथ बह गए. अंधेरे और बारिश की वजह से रातभर रेस्क्यू बाधित रहा.
लेकिन प्रशासन ने गाड़ियों की लाइट जलाकर खोजबीन की, जिसमें सायला SDM सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, BDO गौरव विश्नोई व थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह भी मौके पर रहे. SDRF की टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम को बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया.
2 युवक अब भी लापता
अब भी 2 युवक लापता हैं, जिनकी SDRF युद्धस्तर पर तलाश कर रही है. अभी तक 4 युवकों की तलाश जारी है. फिलहाल SDRF और सिविल डिफेंस टीम की ओर से 4 मृतकों के शव बाहर निकाले गए हैं.
नदी में लोगों के नाम, जितेंद्र सिंह पुत्र छैलसिंह राजपूत, जगताराम पुत्र जेपाराम भील, ओमाराम पुत्र छेलाराम मेघवाल, श्रवण पुत्र ताराराम मेघवाल, निवासी आसाणा बताए जा रहे हैं. हालांकि, SDRF टीम की ओर से चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर सायला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया है.
SDRF और पुलिस टीम नदी के दोनों सिरों पर खोजबीन कर रही है
प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है कि बाहर निकाले गए मृतक कौन हैं. SDRF और पुलिस की टीम नदी के दोनों सिरों पर खोजबीन कर रही है. प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होने पर तलाश और तेज की जाएगी, ताकि लापता युवकों का पता लगाया जा सके.
फिलहाल युद्ध स्तर पर सिविल डिफेंस की टीम और SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश कर रही है. बुधवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.