Rajasthan Train News: रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा बढ़ाने के लिए ढेहर का बालाजी-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (tirupati balaji dahar ka balaji) स्पेशल रेलसेवा का हिसार तक और ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (jaipur to shirdi sai express) स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है. इस सेवा के विस्तार के लिए बहुत दिनों से मांग चल रही थी. अब रेलवे ने इस पर मुहर लगा दी है.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जयपुर से यहां जाने वालों की बड़ी भीड़ रहती है. इसके लिए कई बार लोगों की मांग भी सामने आई थी. 


ढेहर का बालाजी-तिरुपति-ढेहर का बालाजी स्पेशल
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09715, हिसार-तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल 03 जून से हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 09.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716, तिरुपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06 जून को तिरुपति से प्रत्येक मंगलवार को 16.00 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर 05.45 बजे आगमन व 05.55 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी.


ढेहर का बालाजी-साइनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी स्पेशल 
गाड़ी संख्या 09739, बीकानेर-साइनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02 जून से बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को 13.40 बजे रवाना होकर ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09740, साईनगर शिर्डी-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04 जून से साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 07.25 बजे रवाना होकर सोमवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 07.57 बजे आगमन एवं 08.00 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी.


जयपुर-शालीमार ग्रीष्मकालीन स्पेशल की शुरुआत 
गाड़ी संख्या 09741, जयपुर-शालीमार स्पेशल (एक तरफा) (01 ट्रिप) रेल सेवा जयपुर से 29 मई सोमवार को 11.35 बजे रवाना होकर दिनांक 30 मई मंगलवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल,  प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर,वर्धमान व दानकुनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: आरपीएससी ने इन पदों के लिए जारी किया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल, यहां जानें पूरी डिटेल