Kota News: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स से मुलाकात की. साइना ने शनिवार को स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर उन्हें स्ट्रेस कम करने के तरीके बताए. साइना नेहवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चों के बीच जाकर उन्हें अच्छा लगा. वहीं दूसरी ओऱ साइना नेहवाल ने राजनीति में जाने के सवाल पर कहा कि ''इसके लिए मना नहीं करूंगी लेकिन फिलहाल बैडमिंटन पर फोकस है.''


स्ट्रेस कम रहने के सवाल पर सायना नेहवाल ने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है. प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है तो तनाव रहेगा ही. मेडिटेशन करें क्योंकि मन से फिट रहेंगे तो फिजिकली भी फिट रहेंगे. तनाव से स्पोर्ट्सपर्सन को भी काफी मुश्किलें होती हैं. उन्होंने कहा कि जीत कम होती है हार ज्यादा होती है, ऐसे में स्ट्रेस हो जाता है, रोना हमें भी आता है. हार के बाद दूसरे खिलाड़ियों को देखते हैं. उनसे मोटिवेशन लेते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं.

फिलहाल केवल खेल पर ध्यान- साइना
नेहवाल ने कहा कि खुद पर विश्वास रखना चाहिए. खुद पर विश्वार कर हार्ड वर्क करें तो रास्ता खुल ही जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह राजनीति में आना चाहती हैं. लेकिन अभी उसके लिए तैयार नहीं है. फिलहाल वह खेल पर अपना फोकस कर रही है. बैडमिंटन की तरफ अभी झुकाव है. उन्होंने कहा कि ''पॉलिटिक्स अलग फील्ड है. अभी उसमें सीखने की मुझे जरूरत है. जिस तरह मैं बैडमिंटन में 12 घंटे का समय देती हूं. पॉलिटिक्स में भी 12 घंटे देने पड़ेंगे.''

विदेशों में होती है भारत की तारीफ- साइना
साइना नेहवाल ने कहा कि ''अच्छा लगता है जब मैं दुनिया के दूसरे देशों में जाती हूं तो लोग कहते हैं कि इंडिया अच्छा कर रहा है. विकास हो रहा है और भी आगे बढ़ना चाहिए.'' उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वह मोबाइल और जंक फूड से दूर रहें. बच्चे ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड पर पहुंचे और पढ़ाई पर ध्यान दें.


ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता ICU में भर्ती, SMS हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज


.