Rajasthan Latest News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बीते बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवैध खनन के लिए बनाए गए रास्ते को लेकर रिपोर्ट मांगी. इसके बाद गुरुवार को भरतपुर के कलेक्टर उत्सव कौशल और पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने डीग के पहाड़ी और सीकरी उपखंड का दौरा किया. उन्होंने अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों नांगल, छपरा, गंगौरा, बिजासना, चिनावडा पहुंचकर निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग की ओर से लापरवाही बरतने पर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और फोरमैन को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए. इस दौरान पहाड़ी के नांगल जोन, धौलेट, छपरा, लिवासना और पापरा एवं सीकरी के लवान, सेवल और टेस्की के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण कर खनन सामग्री परिवहन के लिए बनाए गए अवैध रास्तों को बंद करने और इलाके के संबंधित पटवारी और तहसीलदार को बंद किए गए खनन परिवहन रास्तों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए.
अवैध खनन के सभी रास्तों को काटा गया
डीग जिले से अवैध खनन के सभी रास्ते काटने का भी कार्य प्रशासन की ओर से किया गया. डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि नांगल, छपरा, गंगौरा, बिजासना और चिनावडा का दौरा किया गया. जहां अवैध खनन किया जा रहा था. अवैध खनन माफियाओं ने अरावली पर्वतमाला को काटकर हरियाणा के लिए कच्चा अवैध रास्ता बनाया हुआ था.
इस दौरान छोटे बड़े मिलाकर करीब 5 से 6 रास्तों को काटा गया है. इन्हीं रास्तों से खनन माफिया अवैध खनन कर हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर जाते थे, जिससे वह पकड़ में नहीं आते थे. अब अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी.
कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि कल सीएम भजनलाल शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई थी, जिसमें खनिज विभाग भी मौजूद थे. सीएम ने अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए थे. अवैध खनन से राजस्व को हानि हो रही थी. सीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग और खनन विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें.