Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टाउन क्षेत्र में स्थित कोहला टोल प्लाजा पर टोल वसूली को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में एक टोल कर्मचारी ने कार ड्राइवर अनिल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
घायल अनिल को तुरंत टाउन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा और आक्रोश पैदा किया है.
देखें घटना का दर्दनाक वीडियो
बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच के मुताबिक, कार ड्राइवर अनिल और टोल कर्मचारी के बीच टोल वसूली को लेकर बहस शुरू हुई. यह बहस धीरे-धीरे लड़ाई में बदल गई और दोनों लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. देखें इस घटना का दर्दनाक वीडियो.
इसके बाद मामला ओर खराब हो गया, फिर टोल कर्मचारी ने पास में पड़ी एक ईंट उठाकर अनिल के सिर पर मार दी, जिसके चलते अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया.
पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया
घायल अनिल को तत्काल वहां पर मौजूद लोगों ने टोल कर्मचारियों की मदद से टाउन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां अनिल का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसके सिर पर गहरी चोट के कारण अनिल को विशेष निगरानी में रखा गया है. हनुमानगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी टोल कर्मचारी की पहचान कर रही है और पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा भी किया है.