Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में पाइप लाइन के जरिए घर-घर तक एलपीजी गैस पहुंचाने की शुरुआत हो रही है. इसके लिए राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने प्रोसेस की शुरुआत कर दी है, अगले साल मार्च तक जयपुर सहित चार जिलों में संबंधित कंपनी सप्लाई शुरू कर देगी. उपभोक्ताओं को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को सिलेंडर घर पर नहीं रखना होगा और एडवांस सिलेंडर बुकिंग डिलीवरी का इंतजार और गैस सिलेंडर चेंज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. अब गैस खत्म होने की चिंता भी नहीं सताएगी, पानी के नल कनेक्शन की तरह घर-घर गैस सप्लाई होगी.


राजस्थान में अगले साल से पाइप लाइन से एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. जयपुर शहर में पाइपलाइन से घरेलू गैस कनेक्शन की शुरुआत 2023 से होगी. जिससे गैस की सप्लाई शहर के इलाकों में होगी. उपभोक्ता इसका रजिस्ट्रेशन फ्री में कर सकते हैं और कनेक्शन का अमाउंट 500 रुपये होगा जो किस्तों में लिया जाएगा. राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 230 इंडस्ट्रियल और कमर्शियल पाइप लाइन से गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड राजस्थान के सभी जिलों में ऑथराइज कर दिया है, अजमेर पाली राजसमंद उसका प्रोसेस जारी है. मार्च 2023 से पहले इन तीन शहरों और जयपुर में गैस पहुंचाने की योजना है घरेलू उपभोक्ता इंडस्ट्रीज और होटल रेस्टोरेंट को भी कनेक्शन दिया जाएंगे.


राजसमंद जिले में इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से घरों तक गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी. अजमेर में भी IGL ने काम कर दिया है, जो अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग शहरों में एलपीजी के लिए राजस्थान सरकार के लिए कंपनियां जुड़ती जाएंगी. मार्च में इसकी शुरुआत हो जाएगी पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड राजस्थान के सभी 33 जिलों के लिए पाइप लाइन डालने का काम को ऑथराइज कर दिया है. जैसे-जैसे अलग-अलग शहरों का नंबर आएगा उस आधार पर रजिस्ट्रेशन भी होते रहेंगे.


Kota Crime News: नाबालिग से पहले जीजा और उसके भाई ने किया रेप, चंगुल से छूटी तो दो और दरिंदों ने बनाया शिकार


ऑनलाइन किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन


पाइपलाइन गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन rsgl.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. उपभोक्ताओं के पाइप लाइन एलपीजी कनेक्शन के लिए परमिशन दी जाएगी, सिलेंडर की तरह इसमें एडवांस पेमेंट नहीं करना होगा जब शहरों में नेटवर्क पूरी तरह चालू हो जाएगा तो सीएनजी स्टेशन से ही सीधे गैस पाइपलाइन को छोड़कर सप्लाई दी जाएगी.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री मानसून में जमकर बरसे बादल, सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में हुई बारिश