Free Smart Phones to Women: राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देने का एलान कर चुकी हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जानकारी दी है कि इसी साल दिसंबर के महीने में महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन वितरित करने की मुहिम शुरू की जाएगी. उनका मानना है कि इससे महिलाएं सशक्त होंगी. साथ ही, यह जानकारी भी मिल रही है कि फोन की कीमत लगभग 9500 रुपये होगी.


गौरतलब है कि राजस्थान सरकार 'फ्री मोबाइल योजना 2022' के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मोबाइल फोन वितरित करेगी. 'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' के तहत राज्य की 1.32 कोरड़ महिलाओं को ये फोन मिलेंगे. इस फोन में 3 साल तक फ्री इंटरनेट, कॉल और मैसेज की सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि तीन साल तक हर महीने 5 जीबी डेटा, लोकल और एसटीडी कॉल मैसेज के साथ सिम कार्ड भी फ्री दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें: CSAB Counselling 2022: NIT-IIIT में अपनी सीट को कैसे करें कन्फर्म, जानें- कब से कब तक है आखिरी मौका?


कैंप लगाकर वितरित किए जाएंगे फोन
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में इस बात की घोषणा की थी. मुफ्त मोबाइल योजना 15 नवंबर 2022 से शुरू होनी है. जानकारी के अनुसार, हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 नवंबर 2022 के बाद (दिसंबर में) फोन वितरित किए जाएंगे. वहीं, शहरों में वार्डवार भी कैंप लगाए जाएंगे. 


12 हजार करोड़ रुपये का बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार चाहती है गरीब परिवार के बच्चे भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकें. कोरोना काल में अमीरों के बच्चों ने तो पढ़ाई कर ली थी, लेकिन गरीब बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसलिए सरकार चाहती है कि यह कमी दूर हो. बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए तीन कंपनियों को टेंडर जारी किए गए हैं और बजट करीब 12 हजार करोड़ रुपये का है.