Rajasthan News: राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की अभी छुट्टियां चल रही हैं. पिछले 25 दिसंबर से बच्चों के स्कूल बंद हैं. शीतलहर की ये छुट्टियां जारी कैलेंडर के अनुसार हर 25 दिसंबर से 5 जनवरी के पहले से निर्धारित रहती हैं. अब प्रदेश में शीतलहर का कोई बहुत ज्यादा प्रकोप नहीं है तो ऐसे में सरकार का आदेश है कि 6 जनवरी को (rajasthan school open date 2023) सभी स्कूलों को खोल दिया जायेगा. 


जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बीच कोई भी स्कूल खुले हुए नहीं मिले. सभी ने नियमों का पालन किया है. हालांकि, एक दो जगहों पर प्राइवेट स्कूलों के खुले होने की शिकायत मिली. हालांकि जाँच में वो भी बंद मिले हैं. नए साल में 6 जनवरी से स्कूल री-ओपन हो जाएंगे.


कहीं खुले मिले स्कूल
जयपुर के शिक्षाविद डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि इस दौरान सरकारी स्कूल तो कुछ जगहों पर खुले भी मिले, लेकिन निजी विद्यालय बंद रहे. इस महीने में इन छुट्टियों के बाद केवल 14 जनवरी को ही छुट्टी होने वाली है. वहीं शाहपुरा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को एक दिन के लिए खोला गया था जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. 


स्कूल और बच्चों का आंकड़ा
जयपुर में जहां 3615 राजकीय विद्यालय हैं. वहीं लगभग 4 हजार प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है. जिसमें सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 कुल 29,5395 छात्र-छात्रा अध्ययनरत है. वहीं प्राइवेट स्कूलों में भी कुल 2 लाख से अधिक स्टूडेंट पढ़ते हैं. वहीं कक्षा 8 से ऊपर के अधिक छात्र हैं. सभी को शीतलहर से बचाने के लिए सरकार ने यह नियम बनाया है. जयपुर जिले में कुल लाखों बच्चों के लिए बड़ी खबर है कि 6 जनवरी को स्कूल खुल जाएंगे.


शीतलहर को देखते हुए लिया जाएगा फैसला
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि अभी ये छुट्टियां पहले से तय हैं. अगर शीतलहर बढ़ेगी तो देखा जाएगा. फिलहाल लाखों बच्चों के लिए स्कूल को 5 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. 6 जनवरी से फिर स्कूलों को खोला जाएगा. इस साल इनकी पढ़ाई और बेहतर हो इसके लिए पूरी मेहनत की जा रही है. किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Pali Rail Accident: पाली में हुए रेल हादसे की अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं मॉनिटरिंग, रेलवे के आला अधिकारियों को दिए निर्देश