Pali Rail Accident: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 11 बोगियां, सोमवार सुबह 3:27 पर पटरी से उतर गईं. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं रेल मंत्री अश्विनी (Ashwani Vaishnav ) वैष्णव की ओर चार बजे से लगातार इस जोधपुर रेल मंडल पर हुई दुर्घटना की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

 रेल मंत्री अश्र्वनी वैष्णव ने रेलवे के आला अधिकारियों से ली जानकारी

यही नहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के आला अधिकारियों से भी इस हादसे की जानकारी ली है. उन्होंने हादसे को लेकर  रेलवे के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. वहीं उत्तर पक्ष्चिम रेलवे के महा प्रबंधक विजय शर्मा और  प्रधान कार्यालय के अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं  जोधपुर रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.

रेलवे ने जारी किया  हेल्पलाइन नंबरइसके साथ ही रेलवे रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि  यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.

जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर0291- 2654979(1072) 0291- 2654993(1072)0291- 26241250291- 2431646

पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर0293- 2250324

वहीं इस घटना के बाद ट्रेन के एक यात्री ने आपबीती बताई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार एक यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई और करीब 2-3 मिनट बाद गाड़ी रुक गई. हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं. घटना के 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई.

Suryanagari Express News: बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं, इन 14 ट्रेनों पर पड़ा असर, यहां देखें लिस्ट