Gangrape Case in Bharatpur: राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध का सिलसिला रुक नहीं रहा है. भरतपुर में छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात चिकसाना थाना इलाके की है. पीड़िता की दादी ने 3 युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 12 वर्षीय बच्ची क्लास छठी की छात्रा है. शिकायत के मुताबिक स्कूल में परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान तीन युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया. तीनों युवकों ने पीड़िता को 2 दिन तक कैद में रखकर गैंगरेप किया.


छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप


छात्रा 30 अप्रैल की दोपहर को परीक्षा देकर घर लौट रही थी. पीड़िता की दादी ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि दो पोतियां स्कूल से पेपर देकर लौट रही थीं. रास्ते में तीन युवक मोनू, केके और अजीत मिले. तीनों ने बड़ी बहन को मारपीट कर भगा दिया लेकिन छोटी बच्ची को अपहरण कर ले गए और दो दिन तक गैंगरेप किया. पीड़िता की बड़ी बहन ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन आरोपियों के घर पहुंचे. उन्होंने युवकों को ढूंढकर बच्ची को घर पहुंचाने का आश्वासन दिया.


Rajasthan News: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उछाल का दिखा असर, डेली बुकिंग में आया बड़ा अंतर


एक गिरफ्तार, दो की तलाश


2 दिन बाद घर लौटी बच्ची ने खुलासा किया कि आरोपी किडनैप कर किसी मकान में ले गए थे. उसने आरोप लगाया कि केके और मोनू ने दो दिन तक कई बार रेप किया. अजीत इस बात की निगरानी करता रहा कि मौके पर कोई ना आने पाए. ग्रामीण सीओ भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बच्ची का मेडीकल कराया है और बयान लेकर जांच शुरू कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकि दो आरोपियों की तलाश की जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 


Mother's Day 2022: सरिस्का वन अभ्यारण्य की बाघिन एसटी 2 को सलाम, हजारों लोगों के रोजगार में ऐसे बनी मददगार