Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया था. इस मामले में अब तक कई अलग-अलग पहलू सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति इस मामले का चश्मदीद गवाह राजकुमार नागदा है जो कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा था लेकिन फिलहक ठीक है. वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार की तरफ से इस मामले से जुड़े पीड़ित पक्ष को कई सरकारी लाभ दिए जा चुके हैं और अब नागदा को भी सरकार से सौगात मिली है. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले राजकुमार को ब्रेन हेमरेज हो गया था, तबियत अधिक बिगड़ने पर जयपुर से डॉक्टर की टीम उदयपुर आई थी. डॉक्टर की टीम ने ऑपेरशन किया था. 


राजस्थान सरकार ने यह दी सौगात


मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में राजकुमार की पत्नी पुष्पा शर्मा को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान कर अपवाद स्वरूप पांच लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने की जानकारी दी है. राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सचिव ने बताया कि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने पिछले दिनों उदयपुर के राजकुमार नागदा की स्थिति को देखते हुए सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुजारिश की थी. सरकार ने विप्र कल्याण बोर्ड की सिफारिश को मानते हुए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है. 


पत्नी सीएम गहलोत से कर चुकी है यह मांग


कुछ समय पहले जब नागदा की तबियत बिगड़ी थी तब पत्नी ने सीएम अशोक गहलोत से मांग की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उस घटना के बाद उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है,  इसी कारण उनकी यह हालत हुई है. आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. सरकार को देखना चाहिए और सरकारी नौकरी देनी चाहिए ताकि भविष्य बेहतर हो सके. 


Rajasthan News: राजस्थान में राशन की दुकानें होंगी हाईटेक, लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ेगी गहलोत सरकार