केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज (14 सितंबर) जोधपुर पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा, लोकतंत्र, चुनावी प्रचार की मर्यादा, राज्य में लागू नए कानून और खेल प्रतियोगिताओं पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश की आंतरिक सुरक्षा विश्व के बेहतरीन देशों के स्तर पर है.

शेखावत ने राजनीतिक बयानबाजी पर भी तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली जनता आने वाले चुनावों में उन लोगों को जवाब देगी, जो केवल राजनीतिक लाभ के लिए अराजकता फैलाते हैं. कुछ लोग जिन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बार-बार नकारा गया, वे अपनी खीज मिटाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं और केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं.

पीएम की मां का AI वीडियो बनाने वाले पर हो कार्रवाई- शेखावत

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की मां का AI जनित वीडियो प्रसारित किए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है. इसमें कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव प्रचार में गलत सूचना फैलाना देशहित में नहीं है.

धर्मांतरण रोकथाम कानून को करना चाहिए लागू 

राजस्थान विधानसभा में लगाए गए आरोपों पर शेखावत ने कहा कि जिनकी जैसी सोच होती है, उन्हें वैसा ही दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपकरणों का उपयोग आवश्यक है और इस पर राजनीति करना उचित नहीं है. धर्मांतरण रोकथाम कानून को लेकर उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे कठोर कानून है. इसे लागू होने दिया जाए. निश्चित रूप से इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और अन्य राज्य भी ऐसा कदम उठाने के लिए प्रेरित होंगे.

नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिल रहा अवसर

साथ ही खेल प्रतियोगिताओं पर भी उन्होंने जोर दिया. जोधपुर में आयोजित जिला स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता को लेकर शेखावत ने कहा कि यह खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है. इस प्रतियोगिता में देश की शीर्ष पुरुष और महिला टीमें भाग ले रही हैं, जिससे नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेपाल में तख्तापलट और हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उनकी नियत जैसी है, उनकी बातें वैसी ही होंगी.