Rajasthan News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) में 5043 पदों पर भर्ती निकाली गई है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने अपने सभी 5 जोन- नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ-ईस्ट में कैटेगरी-3 के 5043 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू होगी. सबसे ज्यादा वैकेंसी नॉर्थ जोन में 2388 पदों पर निकाली गई है. जिन पदों के लिए वैकेंसी निकली है उनमें जूनियर इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, स्टेनो ग्रेड-2, असिस्टेट ग्रेड-3 जनरल, अकाउंट्स, टेक्निकल, डिपो, हिन्दी की पोस्ट शामिल हैं.


FCI रिक्रूटमेंट वेतनमान


जूनियर इंजीनियर - 34000-103400 रुपए प्रतिमाह.
स्टेनो ग्रेड 2 - 30500-88100 रुपए प्रतिमाह.
एजी ग्रेड 3 - 28200-79200 रुपए प्रतिमाह.


FCI असिस्टेंट ग्रेड-3 भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें -


नोटिफिकेशन की तारीख-06 सितंबर 2022
आवेदन शुरू होने की तारीख-06 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तारीख-05 अक्टूबर 2022


फेज-1 परीक्षा की तारीख - जनवरी 2023 में संभावित है.


Rajasthan: गृह मंत्री अमित शाह की जोधपुर यात्रा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लिया जायजा


वैकेंसी पोस्ट की डिटेल जोन के अनुसार


नार्थ जोन - 2388
असिस्टेंट ग्रेड -III (टेक्निकल) - 611, असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) - 463, असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) - 142, असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) - 1063, जूनियर इंजिनियर (EME) - 8, जूनियर इंजिनियर (सिविल) - 22, असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) - 36, स्टेनो ग्रेड -II - 43


साउथ जोन - 989
असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) - 257, असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल)- 155 असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट)-107, असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो)-435, जूनियर इंजिनियर (सिविल)-5, असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी)- 22, स्टेनो ग्रेड-II-8


ईस्ट जोन - 768
असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) - 194, असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) - 185, असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) - 72, असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो) - 283, जूनियर इंजिनियर (सिविल)-7, जूनियर इंजिनियर (EME) - 2, असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी)-17, स्टेनो ग्रेड-II - 8


वेस्ट जोन - 713
असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल) - 194, असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल) - 296, असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट) - 45, असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो)- 258, जूनियर इंजिनियर (सिविल) - 5, जूनियर इंजिनियर (EME) - 2, असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी)-6, स्टेनो ग्रेड-II - 9


नार्थ-ईस्ट जोन - 185
असिस्टेंट ग्रेड-III (टेक्निकल)-48, असिस्टेंट ग्रेड-III (जनरल)-53, असिस्टेंट ग्रेड-III (अकाउंट)-40, असिस्टेंट ग्रेड-III (डिपो)-15, जूनियर इंजिनियर (सिविल)-9, जूनियर इंजिनियर (EME) - 3 असिस्टेंट ग्रेड-II (हिंदी) - 12 स्टेनो ग्रेड-II - 5


योग्यता और आवेदन शुल्क
AG-III (टेक्निकल)- कैंडिडेट को कृषि / वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / बायोटेक / खाद्य आदि में ग्रेजुएट होना चाहिए. AG-III (जनरल) - कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए. AG-III (अकाउंट) - बी-कॉम और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए. AG-III (डिपो) - कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए जेई (ईएमई) - कैंडिडेट के पास ईई / एमई इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा + 1 वर्ष एक्सपीरिएंस. जेई (सिविल) - कैंडिडेट के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा + 1 वर्ष एक्सपीरिएंस. टाइपिस्ट (हिंदी) - कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. AG-II (हिंदी)-हिंदी के साथ ग्रेजुएट और अंग्रेजी में अनुवाद का 1 वर्ष का अनुभव. स्टेनो ग्रेड- II - ग्रेजुएट + डीओईएसीसी 'ओ' लेवल + टाइपिंग + स्टेनो.
आवेदन प्रक्रिया- FCI की ऑफिसियल वेबसाइट पर 6 सितंबर सुबह 10 बजे से 5 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी भी अन्य मोड से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी. www.fci.gov.in पर जाकर ‘APPLY ONLINE’ लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क- 500 रुपए.


कैसे होगा सलेक्शन 
चयन प्रक्रिया- कैंडिडेट्स का सलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा ( प्रीलिम्स और / मेन्स), स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट (यदि पद के लिए आवश्यक हो) से होगा. साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कर मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. कैंडिडेट्स को फेज 1, फेज 2 की परीक्षा से होकर गुजरना होगा.


पहली परीक्षा में कॉमन टेस्ट होगा. इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमरिकल एप्टीट्यूड, जनरल स्टडीज, करंट अफेयर्स की परीक्षा देनी होगी. दूसरे फेज में जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए अलग से ऑनलाइन सेकेंड पेपर होगा. इसी तरह पोस्ट स्पेसिफिक सब्जेक्ट के पेपर होंगे. स्टेनो पोस्ट के लिए इंग्लिश टाइपिंग और शॉर्ट हैंड का स्किल टेस्ट होगा. नेगेटिव मार्किंग होगी-सवाल का गलत जवाब देने पर 1/4 निगेटिव मार्किंग होगी.


परीक्षा केंद्र और आयु सीमा
राजस्थान में फेज-1 परीक्षा के 6 सेंटर- अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर.
राजस्थान में फेज-2 परीक्षा सेंटर- जयपुर .
अधिकतम आयु सीमा-
जूनियर इंजीनियर- 28 साल.
स्टेनो - 25 साल .
सभी एजी-3 पदों के लिए- 27 साल.
एजी-3 हिंदी पदों के लिए- 28 साल.
आयु की गणना- 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.
आयु सीमा में छूट- एससी-एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी.
विडो- 35 साल, डाइवोर्स्ड महिला- 38 साल, ज्यूडिशियली सेपरेटेड महिला जिनकी दोबारा शादी नहीं हुई-40 साल 


क्वालिफिकेशन, आयु, अनुभव की गणना- 1 अगस्त 2022 से की जाएगी. एडमिट कार्ड- परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे. परीक्षा की ऑनलाइन तारीख- जनवरी 2023 में परीक्षा प्रस्तावित है. वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी.


Congress Rally: भरतपुर से 5 हजार कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने का मिला टारगेट, विधायकों को करना होगा ये इंतजाम