Chittorgarh Firing News: बजरी को लेकर राजस्थान में एक बार फिर खूनी जंग हुई है. उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी रॉयल्टी को लेकर विवाद उपजा जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग की जिससे 4 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यही नहीं बजरी रॉयल्टी नाके को आग के हवाले कर दिया. फायरिंग में घायल कुछ का तो चित्तौड़गढ़ में ही उपचार हुआ वहीं एक की गंभीर स्थिति होने कारण उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के लिए भेजा गया है. घटना चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित हीरा होटल पर देर रात को हुई है. इसमें पुलिस ने कारवाई भी की है. 

 

एसपी ने कहा- 6 आरोपी गिरफ्तार

 

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवार रात को बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन वालों को सहयोग देने की आशंका में रॉयल्टी नाका कर्मियों का हाईवे पर रिठोला चौराये के पास हीरा होटल के संचालकों से विवाद हुआ.

 

नाकाकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर होटल पर हमला कर दिया. नाकाकर्मियों ने विवाद बढने पर भुपेन्द्र सिंह उर्फ टम्मू को मौके पर बुला लिया जिसने आते ही बारह बोर बन्दूक से फायर कर दिया, जिससे चार व्यक्ति फायरिंग से घायल हुए हैं. घायल डालु जाट की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

 

शहर के नजदीक हुई फायरिंग की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही की. घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन बोलेरो और एक जीप को जब्त किया गया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. 

 

जानें क्या है पूरी वारदात

 

मामले में परिवाद डालू गुर्जर है जिसकी हाईवे पर हीरा नामक होटल है. इस होटल को भीलवाड़ा जिले के ईश्वर गुर्जर को किराए पर दी हुई है. यहां रात को तीन चार वाहनों में आरोपी हीरा होटल पर पहुंचे और फायरिंग कर दी.

 

इससे होटल पर अफरा-तफरी मच गई. होटल पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए. फायरिंग के बाद में आरोपी मौके से भाग गए. अन्य लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. फायरिंग से किसी के पैर तो किसी के पेट में छर्रे लगे. आसपास के लोगों का कहना है कि भीलवाड़ा जिले से एक डंपर परिवहन कर चित्तौड़गढ़ जिले में आया था.

 

आरोप है कि जिस ठेकेदार के बजरी का ठेका हुआ है उसके लोग इस डंपर का पीछा कर रहे थे. डंपर के चालक ने रात को हीरा होटल के सामने बजरी खाली कर दी और भाग गया था. इस पर मामले में ठेकेदार के लोग मिली भगत का आरोप लगाए हुए होटल पर पहुंचे थे. इस दौरान इनके बीच विवाद हो गया. इसी के चलते तीन-चार वाहनों में सवार होकर लोग होटल पर पहुंचे और फायरिंग कर दी. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.