Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन चल रहा है. तारीखे बदलने के साथ ही चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. ऐसे में लगातार पार्टियों के नेता एक-एक सीट का गणित टटोल रहे हैं. बीजेपी ने तो अपनी पहली सूची जारी भी कर दी है, जिसमें 41 नेताओं को मैदान में उतारा गया है. उसमें से एक नाम उदयपुर जिले की खेरवाड़ा विधानसभा सीट से भी शामिल है. यह आदिवासी क्षेत्र की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, क्योंकि यहां राजस्थान में जिसकी सरकार होती है उसी पार्टी के दिग्गज नेता यहां विधायक होते हैं. यानी यहां हर बार विधायक बदलते हैं. 


दरअसल, आंकड़ों से समझ सकते हैं कि, यह सीट हॉट सीट क्यों है, क्योंकि बीजेपी की 41 नेताओं की जारी सूची में खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नानालाल अहारी को प्रत्याशी बनाया गया है. इन्हें बीजेपी में 5वीं बार मौका मिला. वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो पिछले 9 चुनाव से एक ही प्रत्याशी डॉ दयाराम परमार को यहां से खड़ा किया जा रहा है, जो 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं. पिछले 4 चुनावों की बात करें तो यहां राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का जो सिस्टम है वहीं चल रहा है. 


क्या कहते हैं आंकड़ें
वहीं 2003 में राजस्थान में बीजेपी सरकार थी तब बीजेपी के नानालाल यहां से विधायक थे. साल 2008 में कांग्रेस सरकार थी तब दयाराम परमार विधायक थे. इसी तरह साल 2013 में फिर नानालाल और साल 2018 में फिर दयाराम जीते. हालांकि, कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन आंकड़े और हालत दयाराम परमार का ही तय मान रहे हैं, क्योंकि और कोई चेहरा नहीं है. वैसे यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है, लेकिन पिछले 4 चुनाव से समीकरण में कुछ बदलाव है.


70% से ज्यादा जनजाति वोटर्स 

खेरवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो यह जनजातीय आरक्षित सीट है. उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से एक है. उदयपुर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर और गुजरात बॉर्डर के पास हैं. यहां डुंगरपुर जिले की सीमा लगती है. विधानसभा में वोटर्स की बात करें तो यहां 2 लाख 96 हजार 518 वोटर्स हैं. इसमें करीब 70% से ज्यादा जनजाति वोटर्स हैं. खेरवाड़ा मुख्य कस्बा उदयपुर अहमदाबाद मुख्य हाईवे की तरफ बसा हुआ है.