Rajasthan Elections: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार फिर राज बदला और कांग्रेस को हटा बीजेपी की सरकार आई. इस चुनाव को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है. ऐसे कई दिग्गज रहे जो पार्टियों के लिए जिताऊ चेहरे थे लेकिन उन्हें हार का सामान करना पड़ा. इन्हीं वोटिंग के आंकड़ों में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि वागड़ की जिन 11 सीटों पर सबसे ज्यादा नजर थी वहां के सरकारी कर्मचारियों ने सरकार को ही नापसंद किया और भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा वोट दिए. हालांकि मेवाड़ में इसके उलट कांग्रेस को ज्यादा वोट दिए. जानिए क्या कहते हैं मतदान के आंकड़े.


कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को मिले डाक मतपत्र से वोट

 

वागड़ या बांसवाड़ा, डूंगरपुर और साथ में प्रतापगढ़ जिले की 11 सीटों का माना जाता है. इसमें भारत आदिवासी पार्टी को 3, बीजेपी को 3 और सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. लेकिन इन सीटों पर डाक मतपत्र में ज्यादा वोट बीजेपी को मिले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार 11 सीटों पर 7481 बीजेपी, 7056 कांग्रेस और 5081 भारत आदिवासी पार्टी को मिले हैं. यानी डाक मतपत्र से वोटिंग करने वाले सरकारी कर्मचारियों ने बीजेपी को पसंद किया है. हालांकि यह बात भी है कि भारत आदिवासी पार्टी जो पहली बार चुनाव में उतरी उसके प्रत्याशियों को भी काफी वोट मिले हैं.

 

मेवाड़ में बीजेपी को लीड, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की पसंद कांग्रेस रही

इधर, मेवाड़ की 8 विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी को 6 सीटों पर विजय मिली और कांग्रेस 2 साइट ही जीत पाई है. वहीं यहां सरकारी कर्मचारियों ने बीजेपी की जगह कांग्रेस को पसंद किया है. कांग्रेस को यहां डाक मतपत्रों से 6530 वोट मिले और वहीं बीजेपी को 5938 वोट मिले हैं. इसके अलावा अन्य को गए हैं.