Rajasthan Election 2023: गुजरात (Gujarat) में प्रदेश प्रभारी रहते हुए कांग्रेस (Congress) को जीत दिलाने में नाकाम रहे केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने दावा किया है राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जीतकर इतिहास रचेगी और कांग्रेस सरकार फिर रिपीट होगी. सूबे की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और इसी एकजुटता से चुनाव लड़कर सत्ता में वापसी करेगी. शर्मा ने अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया है.


राजस्थान में अपनाएंगे हिमाचल मॉडल
कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस को 27 परसेंट वोट मिले हैं. इससे पहले 2017 के चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 41 प्रतिशत था. इस बार आम आदमी पार्टी ने 13 परसेंट वोट लिए हैं. यदि सभी को जोड़ा जाए तो कांग्रेस का वोट शेयर पिछली बार की तरह ही है. आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों का परसेंटेज काफी कम रहा है. अब राजस्थान में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में हिमाचल मॉडल (Himachal Model) अपनाया जाएगा.


गहलोत-पायलट दोनों समर्पित नेता
केकड़ी विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी है. यह किसी व्यक्ति विशेष या परिवार की पार्टी नहीं है. यहां किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी एकजुट और सामूहिकता के साथ कार्य करते हैं. सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का संदेश दिया. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पार्टी नेता, कार्यकर्ता, हजारों लोग गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) दोनों ही कांग्रेस के समर्पित नेता हैं. इनके बीच कोई विवाद नहीं है. दोनों के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडे़गी. सभी मिलकर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.


सीएम करेंगे जिला बनाने का फैसला
प्रदेश में नए जिलों के सवाल पर शर्मा ने कहा कि अजमेर जिले से ब्यावर, केकड़ी, किशनगढ़ को जिला बनाने की मांग उठ रही है. प्रदेश के अन्य शहरों से भी जिले बनाने की मांग हो रही है. जिलों का गठन करने के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. रामलुभाया कमेटी ने विस्तृत सर्वे व जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. अब जिले का फैसला सीएम गहलोत ही करेंगे. केकड़ी भी लंबे समय से जिले की मांग कर रहा है. यदि केकड़ी को जिला बनाया जाता है तो खुशी होगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में इस गांव के मर्दों की दलील- 'थाना नहीं खुलने देंगे, महिलाएं छोटी-छोटी बात पर कर देंगी केस'