Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. दोनों के बीच सत्ता के शिखर पर काबिज होने के इस महासंग्राम का इंतजार जनता भी बेसब्री से कर रही है. हालांकि, अपनी जीत का दवा करते हुए राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. इस बीच राजस्थान चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी के सर्वे में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई गई है. 


कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी?


सर्वे में दोनों पार्टियों के 42 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल करने का अनुमान लगाया गया है. टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी के सर्वे के अनुसार राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को 95-105 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 91-101 सीटें मिलने की संभावना है. दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर में 0.60 फीसदी से भी कम का अंतर है. अन्य पार्टियों को 15 फीसदी वोट शेयर के साथ 3-6 सीटें जीतने की उम्मीद है. इससे पहले साल 2018 में भी बीजेपी 73 सीटों पर थी और कांग्रेस 100 सीटों पर थी. इससे अब साफ होता नजर आ रहा है कि दोनों पार्टियों में लगभग बराबर की टक्कर है.


बीजेपी को कहां मिलेगी कितनी सीटें?



  • धुबधार में बीजेपी को 27-29 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 28-30 सीटें मिलने का अनुमान है.

  • मारवाड़ में बीजेपी 30-32 सीटों के साथ कांग्रेस की तुलना में थोड़ी बेहतर स्थिति में है. कांग्रेस को 27-29 सीटें जीतने का अनुमान है.

  • मेवाड़ में कांटे की टक्कर है, कांग्रेस और बीजेपी दोनों को 20-22 सीटें मिलने की उम्मीद है.

  • सर्वे के अनुसार, हाड़ौती क्षेत्र में बीजेपी को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 7-9 सीटें मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


Exclusive: राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट में क्यों हो रही देरी? अब हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, पड़ेगा ये असर