Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हुए विधान सभा चुनाव में इस बार कई नए रिकॉर्ड बने हैं तो कई टूटे भी है. एक तरफ जहां रिवाज कायम रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बसपा को कम वोट मिले हैं. जबकि नोटा को लगभग चार लाख मत मिले है. वहीं हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की केवल एक सीट आई है. खुद पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल को जीत मिली है. बसपा के सिर्फ दो प्रत्याशी चुनाव जीतकर आये हैं. चुनाव से कुछ महीने पहले राजनीतिक पार्टी बनी भारती आदिवासी पार्टी की कुल तीन सीटें चुनाव में निकली है. वहीं आम आदमी पार्टी को नोटा से कम वोट मिला है. जबकि, निर्दलीय को 11.90 प्रतिशत मत मिले है. आठ निर्दलीय चुनाव जीतकर आये हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस में मत प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. दो प्रतिशत के आसपास मतदान प्रतिशत में अंतर् है. 


तीसरे मोर्चे पर सबकी नजर 


हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को कुल 2.39 प्रतिशत मतदान मिले हैं. आरएलपी की एक सीट आई है लेकिन मत 9, 46, 203 मत मिले हैं. वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी को तीन प्रतिशत और वोट 13 लाख मिले हैं. बसपा को 1.82 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि 7, 21037 मत और सीट दो मिली है. वही सीपीएम को 0.96 प्रतिशत और 3,82, 378 मतदान मिला है. आम आदमी पार्टी को 0.38 प्रतिशत मतदान मिले हैं और मत 148709 प्राप्त हुआ है. जेजेपी को 0.14 प्रतिशत मतदान मिले हैं. जबकि 57,288 वोट मिले हैं. नोटा को 0.96% मतदान मिले हैं और वोट 3,82066 मिले. निर्दलीय आठ विधायक चुनाव जीतकर आये हैं और उन्हें 11.90 मत मिले हैं. कुल मिलाकर 47 लाख 15 हजार वोट इन्हे मिले हैं. 


कई प्रत्याशियों को थर्ड फ्रंट ने हराया 


राजस्थान में हुए विधान सभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर थर्ड फ्रंट के प्रत्याशी या निर्दलीयों ने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव में उनके हार और जीत का गणित बिगाड़ दिया है. बायतु और सांचौर में थर्ड फ्रंट और निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे और जीत भी मिली है. ऐसे में अब यहां पर इनपर सबकी नजर बनी हुई है.