Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) का माहौल गर्म है, क्योंकि यहां छात्रसंघ चुनाव आने वाला है. ऐसे में सभी विधायक और मंत्री की नजर छात्रों पर टिकी हुई है. ऐसे में उन युवाओं की ओर से एक माहौल बनाने की तैयारी भी दिख रही है.



ऐसे में मुख्यमंत्री भी लगातार विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कोई भी अवसर वे खोना नहीं चाह रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में सीएम अशोक गहलोत का विश्व विद्यालयों में छात्रों के बीच में यह तीसरा कार्यक्रम है. शोध छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना के अलावा कई विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के लिए किशनपोल के विधायक अमीन कागजी और जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा को निमंत्रण भेजा गया है.

सीएम के आने से बना उत्साह

राजस्थान विश्वविद्यालय के शोध छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शोध छात्रों के लिए बहुत कुछ किया है. उनकी ओर से कार्यालय का उद्घाटन करना बहुत ही सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अशोक गहलोत सरकार ने कई बड़े काम किए हैं. इसलिए सीएम गहलोत के आने से यहां उत्साह सा माहौल बना हुआ है.

ये भी है सरकार के मजबूत लोग

इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन, चैयरमेन सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म राजस्थान कांग्रेस कमेटी सुमित भगासरा, NSUI अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय के पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नाम भी शामिल है. 


ये भी पढ़ेंः Bharatpur: भरतपुर में खुदकुशी करने वाले प्रदर्शनकारी के शव का अंतिम संस्कार, आंदोलन अभी भी जारी, ये है परिजनों की मांग