YouTuber Gaurav Taneja on Desh Ka Dhoni Campaign: दिल्ली से चेन्नई की साइकिल यात्रा पर निकले मशहूर यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा कैरियर सिटी कोटा पहुंचे. कोटा पहुंचने पर यू-ट्यूबर गौरव तनेजा का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद गौरव तनेजा ने कोचिंग छात्रों से संवाद किया. उन्होंने कोचिंग छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सफलता की कुंजी मेहनत है. मेहनत करते रहिए, सफलता आपको निश्चित मिलेगी. गौरव तनेजा ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. एक फील्ड में असफलता मिलने का मतलब नहीं है कि हर जगह निराशा हाथ लगेगी.


मशहूर यू-ट्यूबर गौरव तनेजा कैरियर सिटी कोटा पहुंचे


असफलता मिलने पर भी हार कर नहीं बैठ जाना चाहिए. उन्होंने छात्रों के समर्पन और लगन को सराहा. कोचिंग छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी (Ritu Rathi) और फ्लाइंग बीस्ट टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. रितु राठी ने भी कोचिंग छात्रों को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायक बातें बताई. संबोधन के दौरान गौरव तनेजा ने ‘‘देश का धोनी’’ नारे भी लगवाए.


महेंद्र सिंह धोनी के लिए 'देश का धोनी' नाम से मुहिम


गौरव तनेजा फ्लाइंग बीस्ट के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सम्मान देने के लिए 'देश का धोनी' नाम से अभियान चलाया है. गौरव तनेजा ने अभियान चलाने का फैसला महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायर होने के निर्णय पर लिया. दिल्ली से चेन्नई की साइकिल यात्रा पर निकले यू-ट्यूबर विभिन्न शहरों में धोनी के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं. गौरव तनेजा पेशे से पायलट और आईआईटी खड़गपुर के ग्रेजुएट हैं. कोटा में हजारों छात्र जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी करने देश के अलग-अलग शहरों से पहुंचते हैं. 


RBSE 10th Result 2023: इस समय तक जारी हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे! इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड