Rajasthan Election 2023: दिल्ली और उसके बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं, ऐसे में अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पर आम आदमी पार्टी की नजर है. यहां भले ही उनकी सरकार बने या नहीं बने लेकिन जोश और जुनून पूरे परवान पर है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल से हुई सीधी बात में उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर स्पष्ट किया कि पार्टी पूरी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी.


प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बाद आ जाएगी. पालीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही सत्ता संभाली लेकिन दोनों पार्टियां मिलीभगत कर चल रही हैं और आम जनता को मूर्ख बना रही है.


 दिल्ली और पंजाब के काम के मॉडल को राजस्थान में लागू करेंगे
पॉलीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में जो काम करके दिया उसके बाद पंजाब जीते और वहां भी जन हितेषी योजनाएं लागू की हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूल प्राइवेट को मात कर रहे हैं, राजस्थान में क्या स्थिति है. चिकित्सा और बिजली की बात करें तो गहलोत सरकार ने चुनाव आते आते योजनाओं को लागू किया जबकी हमारी सरकारें शुरू से ही आम जनता को लाभ दे रही है, चुनाव में दिल्ली और पंजाब का मॉडल राजस्थान में भी लागू करेगे. 


वसुंधरा और गहलोत का गठबंधन है
पालीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस का गठबंधन है, गहलोत और वसुंधरा राजे का गठबंधन है, पांच साल कांग्रेस राज करती हैं, पांच साल भाजपा राज करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हम पूरे 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे और जल्द ही लिस्ट भी जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने क्राइम, महिला अत्याचार, बजरी माफिया, पेपर लीक माफिया का राज यहां है.


 दोनों ने पार्टी ने जनता के हित में काम नहीं किया
राजस्थान में दोनों पार्टियों ने काम किया. लेकिन जब देने का नम्बर आता है तो कुछ नहीं देते, हमने पंजाब में सरकार बनते ही 6 माह में 300 यूनिट बिजली फ्री दी है, दिल्ली में अभी भी दे रहे हैं. लेकिन अशोक गहलोत जाते जाते राहत दे रहे हैं. राजस्थान में किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हो रहा. मोहल्ला क्लिनिक हमने बनाने, इन्होंने जनता क्लिनिक का वादा किया था लेकिन धरातल पर नहीं है. राजस्थान में इस बार बदलाव होगा.


गहलोत कितना ही कह दें कि... 
नवीन पालीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनो को ही आड़े हाथों लिया, उन्होंने मणिपुर और राजस्थान की भीलवाड़ा की घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. कानून सख्त नहीं हैं. राजस्थान में पेपर लीक, दुष्कर्म, हत्या और कई आपराधिक मामले सामने आए लेकिन कहीं कार्रवाई नहीं हुई.


हमारे नेताओं पर आरोप सिद्ध नहीं हुए
नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारे नेताओं को यह लोग जेल में तो डाल रहे हैं लेकिन उन पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. मनीष सिसोदिया को भले ही जेल में डाल दिया हो लेकिन व निर्दोष हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आम आदमी की आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन ये आम आदमी की आवाज दबने वाले नहीं हैं. हमारा कोई भी सिपाही डरने वाला नहीं हैं. 


कुमार विश्वास के पास समय नहीं 
कुमार विश्वास के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास पहले भी आम आदमी में थे आज भी हैं. कुमार विश्वास एक कवि हैं उनके पास समय नहीं हैं, जबकि राजनीति में समय देना पड़ता है. सड़कों पर आना पड़ता है. वह नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बदलाव लाकर रहेंगे हमारा खाता खुलेगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिल से फ्यूल सरचार्ज को किया खत्म