Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती दिखाई है. शुक्रवार (9 फरवरी) को कोटा (Kota) में मदन दिलावर ने कहा कि मेरे ही नहीं मेरे से पहले की सरकार के भी आदेश थे कि स्टूडेंट्स तय ड्रेस में ही स्कूल पहुंचे. शिक्षण संस्थानों में ड्रेस के अतिरिक्त दूसरी ड्रेस पहन कर जाना अनुशासन हीनता है, यदि कहीं से इस प्रकार की शिकायत आती है कि कोई घूंघट में, मुंह ढककर या कोई बहरूपिया बनकर स्कूल जा रहा है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि क्या होगा जब कोई हनुमान की तरह कपड़े पहनकर स्कूल आएगा? इसलिए हम ड्रेस कोड लागू करने का आग्रह करते हैं. शैक्षणिक संस्थानों में इसका पालन किया जाना चाहिए, यदि इसका पालन नहीं किया गया तो हम उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ किया कि अभी प्रदेश के शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अभी शिक्षा विभाग में कोई तबादला नहीं होगा. अब लोकसभा चुनाव के बाद ही विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.





अभी नहीं होगा शिक्षकों का ट्रांसफर
बता दें ट्रांसफर के मुद्दे पर मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में बैन खुला है, लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी ट्रांसफर पर बैन रहेगा. उन्होंने कहा कि 29 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है ऐसे में इसके बाद लोकसभा चुनाव आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही शिक्षा विभाग में ट्रांसफर से बैन हटेंगे. दिलावर ने कहा कि मुझे शिक्षकों से ज्यादा चिंता छात्रों की है, छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन किया है कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर बैन रहे. ट्रांसफर अभी करने से छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो सकती है.दिलावर ने कहा कि लोकसभा चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं के बाद हम ट्रांसफर करेंगे.




ये भी पढ़ें-Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने अपराधियों के लिए चलाया विशेष अभियान, 8,368 बदमाशों को किया गिरफ्तार