ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) से जुड़ी कंपनियों पर ED की टीम ने छापेमारी की है. कोटपूतली और बहरोड़ में दिल्ली से आई ED की कई टीमों ने कार्रवाई की. कुछ दिन पहले भी आयकर विभाग का छापा पड़ा था. बता दें कि कोटपूतली से विधायक राजेंद्र यादव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं. आयकर विभाग की टीमों को राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित पैतृक घर और फैक्ट्री से छापेमारी में कैश और जेवरात मिलने की बात सामने आई थी.


मुश्किल में CM गहलोत के करीबी मंत्री


जेवरात को तुलवाने के लिए तराजू और ज्वेलर्स को बुलवाया गया था. हालांकि छापेमारी के सिलसिले में सामने आई जानकारी इनकम टैक्स विभाग ने नहीं दी थी. माना गया था आयकर विभाग की कार्रवाई फंडिंग और मिड डे मील में आपूर्ति की गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों पर की गई. आयकर विभाग के 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई में शामिल रहे थे.


राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर कार्रवाई


सुरक्षा के मद्देनजर घर और फैक्ट्री पर भारी संख्या में पुलिस जवानों की मौजूदगी थी. इस बार ई़डी की कार्रवाई चल रही है. माना जा रहा है कि गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद निकलकर सामने आएगी. फिलहाल मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस के जवान मौजूद हैं. कंपनियों में लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है.  


Rajasthan News: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर ऐसे हुआ गिरफ्तार, 43 मामले थे दर्ज