Rajasthan Rama Meena Became Crorepati: कहते हैं कि, ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ये बात बिलकुल सटीक साबित हुई है राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के रहने वाले रामा मीणा (Rama Meena) के साथ. डूंगरपुर जिले के एक आदिवासी परिवार का बेटा और पेशे से दुबई में रसोइया रामा मीणा रातों रात करोड़पति बन गया है. दुबई (Dubai) में रामा मीणा की 20 करोड़ की लॉटरी लगी है. रामा की अचानक किस्मत चमकने से उनके पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. दरअसल, डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड में ग्राम पंचायत निरहुआ के सालम गढ़ निवासी आदिवासी परिवार में जन्मे रामा मीणा ने 30 साल तक मुंबई में चाय की दुकान पर काम किया. 4 साल पहले रामा ज्यादा पैसे कमाने के लिए दुबई गया जहां उसे रसोइया का काम मिल गया. 


जब फोन आया तब सो रहा था 
पिछले दिनों अपनी किस्मत को आजमाने के लिए रामा ने एक कंपनी का लॉटरी टिकट खरीदा था. रामा ने बताया कि जब वो सो रहा था तब उसी कंपनी का फोन आया और बताया कि उसे एक करोड़ दिरहम दुबई की मुद्रा की लॉटरी लगी है जो भारतीय मुद्रा के करीब 20 करोड़ रुपए के बराबर होती है. खबर सुनकर रामा के होश उड़ गए और उसने ये जानकारी अपने दोस्तों और परिवार को दी. इसके बाद कंपनी की तरफ से एक समारोह आयोजित किया गया और रामा को एक करोड़ दिरहम का चेक सौंपा गया. 


पहले तो यकीन ही नहीं हुआ
रामा ने बताया कि अब वो जल्द डूंगरपुर लौट आएंगे और सबसे पहले परिवार का बकाया कर्ज उतारेंगे. रामा ने बताया कि गरीबी के कारण संघर्ष कर रहे परिवार को अच्छा जीवन देने का प्रयास करेंगे. 47 वर्षीय रामा मीणा के परिवार में माता-पिता और पत्नी के साथ चार बेटियां और एक बेटा है. रामा का कहना है कि लॉटरी लगी तो काफी देर तक यकीन नहीं हुआ, फिर लॉटरी का रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मेरा नाम कंपनी की विनर लिस्ट में फ्लैश हो रहा था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मानो सब झूठ है लेकिन जब मेरे नाम की घोषणा हुई तब विश्वास हुआ. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan के इस शख्स को है मूछों से प्यार, 35 सालों से नहीं लगाई कैंची, संवारने में लग जाते हैं 3 से 4 घंटे


Udaipur: चाय में जहर मिलाकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, अब जिंदगी भर भुगतनी होगी ये सजा