Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के रूपबास थाना क्षेत्र में एक शख्स शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के टंकी पर चढ़ने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया. शख्स को जब पानी की टंकी से नीचे उतारा जा रहा था तो वह अचानक सिविल डिफेंस के बिछाए गए जाल के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी कमर में चोट लग गई. पुलिस शख्स को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां से उसे भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रूपबास थाना क्षेत्र के सिरसौदा गांव का रहने वाला मनोज गुरुवार को शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया. मनोज एक किसान है और उसके तीन बच्चे हैं. उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है, जिस वजह से उसने कर्जदारों से कर्जा ले रखा है. बताया जा रहा है कि मनोज ने गांव के 5 लोगों से 7 लाख का कर्जा ले रखा है. मनोज ने समय पर कर्जा नहीं चुकाया तो कर्जदार परेशान करने लगे और मनोज की स्कूटी भी छीन ली, जिससे मनोज परेशान हो गया.
मौके पर पहुंचे तमाम बड़े अधिकारी
इसके बाद मनोज गुरुवार को लगभग एक बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया. जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, रूपवास थाना जाब्ता, सिविल डिफेंस की टीम, QRT की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद काफी समझाइश की गई और मनोज से कहा गया कि उसकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान करने की कोशिश की जाएगी, तब जाकर मनोज पानी की टंकी से उतरने को राजी हुआ. जब सिविल डिफेंस की टीम उसे उतार रही थी तो, वह रस्सी की सीढ़ियों से अचानक जाल पर गिर गया, जिससे उसके कमर में चोट आई है.
घायल को जिला हॉस्पिटल किया गया रेफर
पुलिस ने घायल मनोज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मनोज द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक उसने शराब पी रखी थी. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिसे उतारने के लिए सिविल डिफेंस की टीम बुलाई गई. वहीं टंकी से नीचे उतारते समय वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.