Rajasthan Crime News: मेट्रो सिटी के रईसजादों को बिगाड़ने वाली नशे की लत अब गांव के लड़कों को भी लग गई है. महंगे नशे की खेप तस्करों के जरिए राजस्थान के छोटे गांव-कस्बों तक पहुंच रही है. व्हाट्सएप के जरिए नशे की सौदेबाजी की जा रही है. मैसेज मिलते ही स्मैक तस्करी के कारोबार से जुड़े तस्कर युवाओं को गली-मोहल्लों और घरों तक सप्लाई देने पहुंच जाते हैं.


गांव में स्मैक तस्करी का मामला राजस्थान के नागौर जिले में सामने आया है. यहां छोटे से गांव बिरलोका में पुलिस ने 27 साल के ग्रामीण युवक से प्रतिबंधित ड्रग्स एमडीएमए बरामद की है. आरोपी ओमप्रकाश पुत्र सज्जनराम जाट से 10.95 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है. पकड़ा गया युवक अपने पास एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा लेकर चौराहे पर इसे बेच रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से 7500 रुपए भी बरामद किए हैं.


युवाओं में दिनों दिन बढ़ रही नशे की तलब


आरोपी ओमप्रकाश ने पूछताछ में बताया कि एमडी के लिए ग्राहक खुद उसकी तलाश करते हुए आ जाते हैं. इस महंगे नशे की तलब रखने वाले युवाओं की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वो आसोप से थोड़ा-थोड़ा एमडी तस्करों से खरीद कर लाता है और यहां युवाओं को बेच देता है. पुलिस ने इससे पहले भी नागौर के कई थाना क्षेत्रों में एमडी पकड़ी है. फिलहाल कोई बड़ा एमडी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है और न ही पुलिस इसके नेटवर्क का खुलासा कर पाई है.


कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रशांत किशोर से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, फोटो ट्वीट कर कही यह बात


बीते 2 साल में तेजी से बढ़ी ड्रग की डिमांड


नागौर जैसे ग्रामीण परिवेश के जिले में बीते 2 साल की अवधि में एमडी ड्रग की डिमांड तेजी से बढ़ी है. हालांकि शराब, अफीम और डोडा अब भी एमडी से ज्यादा जब्त किए जाने वाले नशीला पदार्थ है. स्मैक ड्रग्स में एमडी का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जा रहा है. इसे अवैध तरीके से विदेशों से भारत लाया जा रहा है. चिंता की बात है कि इस प्रतिबंधित ड्रग्स को अब बड़े शहरों से गांवों तक पहुंचाया जा रहा है.


क्या है एमडी और कितनी खतरनाक?


पार्टी ड्रग्स मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) और मेफेड्रोन को कई नामों से बेचा जाता है. लगभग हर देश में इसके कोड नेम है. इस ड्रग को सूंघकर और पानी में मिलाकर भी लिया जाता है. नशे के बाजार में इस तरह की एक ग्राम ड्रग की कीमत एक हजार से 15000 रुपए तक है. MDMA ही एक्सटेसी नाम से भी जानी जाती है. नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है. इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है. मदहोशी आती है. अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं. ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है. MDMA ड्रग्स पर चर्चा तब शुरू हुई जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की जया शाह के साथ व्हाट्सएप चैट सामने आई थी.


ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सड़क का भरतपुर तक विस्तार की मांग, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को लिखी यह चिट्ठी