Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा हीट वेव की चेतावनी और तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए धौलपुर में कक्षा 1-8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 8-9 मई को दो दिन का अवकाश घोषित किया है.


मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है और तापमान भी अब 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में जब दोपहर में स्कूल की छुट्टी होती है, तो उस समय बच्चे गर्मी से परेशान हो जाते है. वहीं अधिकतर बच्चे साइकिल से स्कूल आते हैं, ऐसे में तेज धूम और गर्मी में बच्चों को साइकिल चलाने में दिक्कत होगी और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. इसलिए कक्षा 1-8 तक के स्टूडेंट्स की छुट्टी कर दी गई है.


45 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा
धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी के अनुसार यह अवकाश केवल स्टूडेंट्स के लिए होगा, बाकी स्टाफ के सभी लोगों को यथावत कार्य करना होगा. जिले के सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए है कि इन आदेशों की पालना की जाए. अगर किसी संस्थान द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन किया जाएगा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


बता दें प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. इस सीजन का सबसे गर्म दिन आज रहा. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर सबसे अधिक 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य शहरों में 44 से ऊपर तापमान दर्ज किया है. दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय की ओर से भी एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें सभी जिलों को डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि वो गर्मी को देखते हुए अपने-अपने जिले में स्कूल के समय में बदलाव अथवा स्कूल बंदी की घोषणा कर सकते हैं.