Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले की पुलिस ने मेवात क्षेत्र के साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन 'ब्रज प्रहार' के तहत एक बड़ा अभियान चलाया गया. इस अभियान के लिए डीग जिले के अलग-अलग पुलिस थानों की 33 टीमों का गठन किया गया. पुलिस की 33 टीमों ने जगह-जगह दबिश देकर सेक्सोटॉर्शन, साइबर ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 31 ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिम, 35 ATM, 6 चेक बुक, 4 बैंक पासबुक, 4 लाख 97 हजार रुपये सहित कई सामान जब्त किए गए हैं.

 

डीग जिले के मेवात क्षेत्र में बढ़ रही साइबर ठगी को ध्यान में रखते हुए डीग जिला पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जिले के सभी पुलिस थानों द्वारा टीम गठित की गई. इसके बाद मेवात क्षेत्र में कई जगह दबिश देकर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार ठग सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स (OLX) पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर ठगी करते थे. साथ ही पेंसिल कंपनी में जॉब दिलाने के बहाने के साथ और भी कई अन्य तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देते थे. 

 

ठगी के लिए अपनाते हैं नए-नए तरीके

मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए ठग लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते थे. दरअसल पहले यहां नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों से ठगी होती थी. उसके बाद OLX पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को मेवात क्षेत्र में बुलाकर उनसे ठगी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. फिर किसी को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बहाने, तो किसी को शादी में मेकअप करने के बहाने बुलाकर लूट और ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं इस बीच ज्यादातर लोगों को सेक्सटॉर्शन के जरिये ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये की ठगी की जा रही है. 

 

लगभग 15 राज्यों के लोग हुए हैं ठगी का शिकार 
मेवात क्षेत्र के साइबर ठगी करने वाले ठग देश के लगभग 15 राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया है. ठगी के शिकार लोगों द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद अरोपियों की तलाश में पुलिस मेवात क्षेत्र में दबिश दे रही है. साथ ही मेवात क्षेत्र में लोगों को ठगी से बचाने के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने और ठगों से बचने के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगा रखे हैं, लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. ठगी के ममालों को बढ़ता देख डीग पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में ठगों के खिलाफ ऑपरेशन ब्रज प्रहार के तहत एक दिन का अभियान चलाया गया था. ठगों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थानों, DST, क्यूआरटी टीम सहित 33 पुलिस की टीमों का गठन किया गया.

 

33 टीमों ने अलग-अलग जगह दी थी दबिश

इसके बाद मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की गई. वहीं ठगों के ठिकानों पर जब छापे मारे गए, तो पुलिस की 33 टीमों ने अलग-अलग इलाकों से 31 ठगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा 51 मोबाइल, 47 फर्जी सिम, 35 ATM, 6 चेक बुक, 4 बैंक पासबुक, 96 देसी शराब के पव्वे, एक कार और 4 लाख 97 हजार रुपये जब्त किए हैं.  गिरफ्तार किए गए ठगी के आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और भी कई घटनाओं के सामने आने  की संभावना है.