Rajasthan Alwar Minor Gangrape: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक पुलिया पर रात करीब 8 बजे एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को कुछ लोग लहूलुहान हालत में सड़क किनारे फेंक गए थे. करीब 16 वर्षीय नाबालिग मूक-बघिर है. और वो लहूलुहान हालत में दर्द से कराह रही थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर (Jaipur) रेफर कर दिया गया है.
 
कुछ नहीं बोल पा रही थी नाबालिग 
शहर में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है. दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह अलवर में नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें पार की गईं. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि, उसका अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. जिस वक्त राहगीरों ने नाबालिग को सड़क पर पड़ा देखा उस दौरान लगातार खून बह रहा था. राहगीरों की सूचना पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया. मूक-बधिर होने की वजह से नाबालिग कुछ बोल पाने में असमर्थ थी.


मौके पर पहुंचे आला अधिकारी 
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम, जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया, एएसपी सरिता सिंह, एडीएम सुनीता पंकज सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं. युवती की पहचान कर ली गई है. युवती की हालत देखकर उसके साथ रेप से इनकार नहीं किया जा सकता है. हैवानियत को लेकर एसपी ने मेडिकल रिपोर्ट आने की बात कहते हुए कहा कि रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस बीच अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर ने कहा कि, बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल टीम के साथ जयपुर भेजा गया है. बच्ची का ठीक होना महत्वपूर्ण है बाकी पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.


पुलिस कर रही है गहन छानबीन 
एसपी तेजस्वीनी गौतम के साथ एएसपी सरिता सिंह सहित 4 थानों के एसएचओ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. पीड़िता मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है जो मंगलवार शाम से ही लापता थी. मंगलवार को माता पिता किसी काम से बाहर गए  थे जिसके बाद से ही नाबालिग लापता हो गई थी. मूक-बघिर होने के चलते वो पुलिस को कुछ खास नहीं बता पाई है. पुलिस अब सीसीटीवी और उस क्षेत्र में उस समय नेटवर्क में आए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छानबीन में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


Priyanka Gandhi Birthday: प्रियंका गांधी आज रणथंभौर में बाघों के बीच मनाएंगी अपना जन्मदिन, परिवार ने की खास तैयारियां


Rajasthan Coronavirus: कोरोना की रोकथाम के लिए इस प्लान पर काम कर रही है सरकार, दिए गए हैं खास निर्देश